Tumko Meri Kasam BO Collection Day 1: 'छावा' और 'द डिप्लोमैट' के बीच फंसी 'तुमको मेरी कसम', चंद लाख में सिमटा ओपनिंग कलेक्शन
Tumko Meri Kasam BO Collection Day 1: 21 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'तुमको मेरी कसम' पहले दिन एक अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही. अदा शर्मा और इश्वाक सिंह की फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन काफी कम रहा.

Tumko Meri Kasam BO Collection Day 1: दे केरला स्टोरी जैसी फिल्म से धमाल मचाने के बाद अब अदा शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आई हैं. इश्वाक सिंह से साथ उनकी नई फिल्म 'तुमको मेरी कसम' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 21 मार्च को पर्दे पर दस्तक देने वाली 'तुमको मेरी कसम' पहले दिन एक अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही और फिल्म ने बेहद कम कमाई की.
'तुमको मेरी कसम' का ओपनिंग डे कलेक्शन चंद लाख में सिमटकर रह गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अदा शर्मा और इश्वाक सिंह स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 15 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.
View this post on Instagram
'छावा' और 'द डिप्लोमैट' की बीच फंसी 'तुमको मेरी कसम'
'तुमको मेरी कसम' की रिलीज से पहले से ही विक्की कौशल की 'छावा' और जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' पर्दे पर है. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. 36वां दिन होने के बावजूद 'छावा' ने फ्राइडे को 2.10 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं जॉन अब्राहम स्टारर 'द डिप्लोमैट' ने भी 1.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया. ऐसे में लगता है कि इन दोनों फिल्मों के साथ क्लैश का 'तुमको मेरी कसम' को काफी नुकसान हुआ है.
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को निर्देशक विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है. ये एक बायोपिक है जिसमें अदा शर्मा और इश्वाक सिंह से अलावा अनुपम खेर और ईशा देओल फिल्म में अहम रोल अदा करते नजर आए हैं. 'तुमको मेरी कसम' का बजट महज 12 करोड़ रुपए है और बकौल विक्रम भट्ट फिल्म के म्यूजिक और ओटीटी राइट्स फिल्म की लागत पहले ही निकाली जा चुकी है.
क्या है कहानी?
'तुमको मेरी कसम' की कहानी की बात करें तो ये आईवीएफ मैन ऑफ इंडिया यानी डॉक्टर अजय मुर्डिया की लाइफ से इंस्पायरड है जो कि आईवीएफ क्लीनिकों की नेशनवाइड चेन, इंदिरा आईवीएफ के फाउंडर हैं.
ये भी पढ़ें: मिस्ट्री और थ्रिलर है पसंद, तो जरूर देखें ये फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर हो रहीं स्ट्रीम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

