Tunisha Sharma Death: 'कभी नहीं लगा तुनिषा शर्मा डिप्रेशन में हैं', एक्टर विनीत रैना ने बताया सेट पर कैसे रहते थे शीजान मोहम्मद खान
Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा के दोस्त और को-एक्टर रह चुके विनीत रैना ने बताया कि वह उन्हें डिप्रेशन में कभी नहीं दिखीं. इसके अलावा विनीत ने शीजान मोहम्मद को लेकर भी बात की.
![Tunisha Sharma Death: 'कभी नहीं लगा तुनिषा शर्मा डिप्रेशन में हैं', एक्टर विनीत रैना ने बताया सेट पर कैसे रहते थे शीजान मोहम्मद खान Tunisha Sharma Death Actress Friend Vineet Raina Talks About Her Depression And Ali Baba Dastaan E Kabul Actor Sheezan Mohammed Khan ANN Tunisha Sharma Death: 'कभी नहीं लगा तुनिषा शर्मा डिप्रेशन में हैं', एक्टर विनीत रैना ने बताया सेट पर कैसे रहते थे शीजान मोहम्मद खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/1ce086660f8275ad40081f3c8f3ff5951671897069896612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 20 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया. उन्होंने शनिवार को 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' (Ali Baba Dastaan E Kabul) शो की शूटिंग के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, तुनिषा ड्रिपेशन में थीं, जिसकी वजह से वह दवाइयां भी खा रही थीं. एक्टर विनीत रैना ने तुनिषा के डिप्रेशन और शो के लीड एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को लेकर बात की है.
कभी नहीं लगा तुनिषा डिप्रेशन में हैं
तुनिषा शर्मा के दोस्त और को-एक्टर विनीत रैना ने एबीपी न्यूज़ से बात की. विनीत रैना ने बताया, 'मैंने उनके साथ काम किया है और मुझे कभी नहीं लगा कि वह ऐसे किसी भी तरह के डिप्रेशन में हैं. हमे अंदाजा भी नहीं था कि वह कभी ऐसा करेंगी'.
सेट पर अच्छे से रहते थे शीजान
विनीत रैना ने आगे बताया कि शीजान मोहम्मद खान उनके दोस्त थे. वह सेट पर बहुत अच्छे से रहते थे. एक-दूसरे को सपोर्ट करते थे. मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता है. मैंने ना ही ऐसा कुछ सुना ना देखा. मैं उन्हें बहुत समय से तो नहीं जानता था, लेकिन कितना जानता था उतना ही मैं बता सकता हूं कि हम बहुत ही खुश रहा करते थे.
डिप्रेशन में थीं तुनिषा शर्मा
रिपोर्ट के मुताबिक, तुनिषा शर्मा 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' से पहले काफी डिप्रेशन में थीं अपने काम को लेकर, अपनी मां को लेकर कि घर कैसे चलेगा. इसकी वजह से वह डिप्रेशन की गोलियां भी खा रही थीं.
तुनिषा के रिश्तेदार ने शीजान मोहम्मद पर लगाया आरोप
तुनिषा शर्मा के करीबी रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि शीजान मोम्मद खान एक्ट्रेस को पिछले कुछ समय से परेशान कर रहे थे. एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत ने रिश्तेदार ने बताया कि शीजान इतना करीब जाकर उसे अचानक से कटऑफ कर दिया तो क्या होगा. तुनिषा पिछले एक हफ्ते से कह रही थीं कि शीजान उसे परेशान कर रहा है. हमने शीजान से बातचीत भी की है और कहा कि वह इस तरह परेशान ना करें. हमने पुलिस को भी इस बात की शिकायत की है.
यह भी पढ़ें - Tunisha Sharma के सुसाइड की खबर मिलते ही सबसे पहले हॉस्पिटल पहुंचे Kanwar Dhillon, एक्ट्रेस मानती थीं अपना खास दोस्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)