Celebs Reaction On Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में कुदरत का दर्दनाक बरपा है. तेज तर्रार भूकंप के चलते इन जगहों पर भारी तबाही मची है, जिसके चलते सैंकड़ों लोगों की जान चल गई है. इसके साथ ही जान-माल का भारी नुकसान भी इन दो देशों को झेलना पड़ा है. हर तरफ तुर्की और सीरिया (Turkey-Syria Earthquake) में मची ही इस हाहाकार के बारे में चर्चा तेजी से हो रही है. इस बीच बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी तुर्की और सीरिया बरपे कुदरत के कहर पर शोक जताते हुए अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं.
तुर्की और सीरिया भूकंप पर सेलेब्स ने दिए रिएक्शन
तुर्की और सीरिया में मचे भूकंप के बवंडर पर हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार आलिय भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शोक जताया है. आलिया की इंस्टा स्टोरी में इस भूकंप से मची तबाही के मंजर की एक तस्वीर साफ दिखाई दी जा सकती है. इस फोटो के कैप्शन पर आलिया ने लिखा है कि- ये दिल तोड़ने वाला है. आलिया के अलावा ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी इंस्टा स्टोरी में तुर्की और सीरिया भूकंप से मचे कोहराम की तस्वीर को शामिल रखा है और इसे कुदरत के खूनी खेल को विनाशकारी बताया है.
नोरा और राजकुमार ने मांगी दुआ
दूसरी ओर हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने भी इस भूकंप त्रासदी पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा है कि- तुर्की और सीरिया हमारी प्रार्थना भी आपके साथ हैं. वहीं फेमस डांसर और बी टाउन एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने भी तुर्की और सीरिया में आए इस भूकंप में मारे गए लोगों की मौत पर शोक जताया है. इस तरह से हिंदी सिनेमा के कई फिल्मी सितारों ने तुर्की और सीरिया (Turkey-Syria Earthquake) हुए इस दर्दनाक हादसे पर अपना दुख जाहिर किया है और साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.