Tusshar Kapoor Film Maarrich: तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) अपनी अगली फिल्म 'मारिच' (Maarrich) में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी हैं. 'मारिच' निर्माता के रूप में अभिनेता का दूसरा प्रोजेक्ट है, जिन्होंने 'मुझे कुछ कहना है', 'खाकी' और 'गोलमाल' जैसी हिट फिल्में दी हैं.


मारिच को बताया दिल के करीब
इस बारे में तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने कहा, "ये फिल्म कई कारणों से मेरे दिल के बहुत करीब है. एक निर्माता के रूप में 'लक्ष्मी' के बाद 'मारिच' (Maarrich) मेरी दूसरी फिल्म है और मैं बहुत लंबे समय के बाद नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) साहब के साथ फिर से जुड़ने जा रहा हूं." ध्रुव लाठेर द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म को एक व्होडुनिट थ्रिलर के रूप में वर्णित किया गया है.


तुषार ने 2020 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी' के साथ प्रोडक्शन में कदम रखा था. वहीं उन्हें आखिरी बार नसीरुद्दीन शाह के साथ जीवनी नाटक 'द डर्टी पिक्चर' में देखा गया था.


मारिच ने दी है चुनौती
अभिनेता-निर्माता ने कहा कि 'मारिच' में उनकी भूमिका अलग है और चुनौतीपूर्ण भी. तुषार ने कहा, "फिल्म ने मुझे एक अभिनेता के रूप में कई स्तरों पर चुनौती दी है क्योंकि यह उस काम से बहुत अलग है जिससे मैं पहले जुड़ा हुआ हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा ये नया रूप पसंद आएगा."  फिल्म की जानकारी देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सावधानी, ️आप मारिच की दुनिया में उलझने वाले हैं. बुराई को पकड़ो.”






जानिए रिलीज डेट
तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही सामने आएगा. वहीं इसके रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है. मारिच (Maarich) 9 दिसंबर से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. इसके लेकर तुषार ने कहा कि वो काफी उत्साहित हैं.


ये भी पढ़ें- 


Emmy Awards 2022: Zendaya को मिला बेस्ट एक्ट्रेस तो Lee Se Young ने जीता बेस्ट एक्टर, यहां देखें एमी अवॉर्ड विनर्स लिस्ट


आलिया-रणबीर की Brahmastra बंपर कमाई के बाद भी KGF 2 से रह गई पीछे! आंकड़े हैरान कर देंगे