Tusshar Kapoor Flop Career: बॉलीवुड में ऐसे कई सुपरस्टार हैं जिनके बच्चे भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार किड के बारे में बताएंगे जो सुपरस्टार पिता का बेटा है लेकिन कई सालों के स्ट्रगल के बावजूद उन्हें पिता के जैसी सक्सेस नहीं मिल पाई. इस स्टार किड के पिता ने 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया है. 


सुपरस्टार का बेटा होकर भी बॉलीवुड में फ्लॉप रहा ये एक्टर


जिस एक्टर की आज हम बात कर रहे हैं वह बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर हैं. तुषार कपूर ने साल 2001 में करीना कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तेलुगु सुपरहिट 'थोली प्रेमा' की रीमेक 'मुझे कुछ कहना है' नाम की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, लेकिन तुषार कपूर अपनी पहली फिल्म की सक्सेस का फायदा नहीं उठा सके. तुषार कपूर 20 साल से ज्यादा समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने करियर में बहुत ही कम हिट फिल्में दी हैं. 






20 साल के करियर में दी दर्जनों फ्लॉप फिल्में


इसके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार जितेंद्र के बेटे को हिट फिल्मों में साइड रोल निभाते हुए देखा गया है. सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' केवल 7 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई की. तुषार कपूर को उनके सक्सेस डेब्यू के बाद कई मौके मिले लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं. 


औंधे मुंह गिरा तुषार कपूर का करियर ग्राफ 


यही वजह थी कि मेकर्स को करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ा था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार तुषार कपूर ने अपने अब तक के करियर में लगातार कई फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिनमें 'क्या दिल ने कहा', 'जीना सिर्फ मेरे लिए', 'कुछ तो है', 'ये दिल', 'शर्त: द चैलेंज' और 'इंसान' शामिल हैं'. इससे तुषार कपूर का करियर ग्राफ औंधे मुंह गिर गया. 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी तुषार कपूर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. 






फिल्म  'गोलमाल' फ्रेंचाइजी में तुषार कपूर ने एक भी डायलॉग नहीं बोला, लेकिन तुषार को उनके किरदार और कॉमिक टाइमिंग के लिए दर्शकों ने खूब पसंद किया. साइड रोल में तो तुषार कपूर को दर्शकों का खूब प्यार मिला लेकिन लीड रोल में दर्शकों ने उन्हें नकार दिया. तुषार कपूर को इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी एक्टर अपने पिता की तरह स्टारडम हासिल करने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.


 


यह भी पढ़ें:  तीनों खान जल्द दिखेंगे साथ, शाहरुख और सलमान संग काम करेंगे आमिर? एक्टर ने कर दिया खुलासा