Tusshar Kapoor Ott Debut: बॉलीवुड में कई स्टारकिड ने डेब्यू किया है. कई स्टारकिड लोगों पर अपना चार्म चलाने में कामयाब रहे तो कुछ का हाल बेहाल रहा. वो एक हिट पाने के लिए ही तरसते रहे. कुछ ऐसे ही हैं जो आप भी स्ट्रगल कर रहे हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं जिसके पापा सुपरस्टार और बहन को टीवी की क्वीन कहा जाता है. हम बात कर रहे हैं जितेंद्र के बेटे और एकता कपूर के भाई तुषार कपूर की. तुषार कपूर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला जो उनके पापा को मिला था. तुषार ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया कुछ हिट हुईं तो कुछ बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं. अब तुषार बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं.


तुषार ने साल 2001 में आई फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए से डेब्यू किया था. डेब्यू फिल्म में वो करीना कपूर के साथ नजर आए थे. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. उसके बाद से तुषार की फिल्में कुछ ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा पाईं.


एडल्ट कॉमेडी फिल्म कीं
जब तुषार की लीड रोल वाली फिल्में नहीं चल रही थीं तो उन्होंने मल्टीस्टारर फिल्म का रुख किया. इसके अलावा उन्होंने एडस्ट कॉमेडी फिल्में भी कीं. रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रेंचाइजी में भी तुषार ने काम किया. उनकी एक्टिंग की गोलमाल फ्रेंचाइजी में बहुत तारीफ भी हुई. मगर उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला जिसकी वो उम्मीद लगाए बैठे थे.




ओटीटी से है उम्मीद
तुषार एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी बने. उन्होंने अक्षय कुमार की लक्ष्मी को प्रोड्यूस किया लेकिन ये फिल्म भी लोगों को पसंद नहीं आई. अब तुषार ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी किस्मत ओटीटी प्लेटफॉर्म ने चमका दी. तुषार फिल्म डंक से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वो वकील के किरदार में नजर आएंगे. जो थोड़ा सेल्फिश होता है. फिल्म की रिलीज डेट की अभी अनाउंसमेंट नहीं हुई है. अब देखना होगा तुषार का डेब्यू कितना शानदार होने वाला है.


ये भी पढ़ें: Netflix पर ‘लापता लेडीज’ ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को दी करारी शिकस्त, सिर्फ एक महीने में मिले इतने मिलियन व्यूज