Tusshar Kapoor On Maarrich: साल 2017 के बाद हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. बहुत जल्द तुषार की कमबैक फिल्म 'मारीच' (Maarrich) सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. गोलमाल फ्रेंचाइजी में अपनी कमाल की कॉमेडी के वजह से कॉमेडी एक्टर की छवि बनाने वाले तुषार कपूर इस बार अलग अंदाज में नजर आएंगे. ऐसे में तुषार ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने कॉमेडी सीरीज छोड़ 'मारीच' जैसी मर्डर मिस्ट्री फिल्म क्यों चुनी है.
इसलिए तुषार ने किया 'मारीच' का चुनाव
तुषार कपूर की आखिरी फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की 'गोलमाल अगेन' थी. 5 साल के लंबे इंतजार के बाद अब 'मारीच' के जरिए धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस बीच तुषार ने उस वजह का खुलासा किया है, जिसकी वजह से उन्होंने कॉमेडी फिल्म को छोड़कर मारिच को चुना है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में तुषार कपूर ने बताया है कि- कॉमेडी फिल्म करने की वजह से हर किसी को ये लगने लगा कि मैं सिर्फ कॉमेडी फिल्म ही कर सकता हूं.
इसलिए मेरी छवि भी एक कॉमेडी हीरो वाली बन गई. इस बीच कई लोग मेरे पास कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट भी लेकर आए, लेकिन मैं इस मिथक को तोड़ना चाहता था, बस इसी वजह से मैंने 'मारीच' को चुना.हालांकि अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में मैंने इस बीच 'लक्ष्मी' बनाई और एक किताब भी लिख दी.
कब रिलीज होगी 'मारीच'
'गोलमाल अगेन' के बाद से अब 'मारीच' के जरिए तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) सिनेमाघरों में लौटने के लिए कमर कस चुके हैं.'मारीच' का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर से साफ पता चलता है कि एक पुलिस ऑफिसर के रोल में तुषार कपूर खूनी की तलाश में लगे हुए हैं. आने वाले 9 दिसंबर को तुषार की 'मारीच' (Maarrich) सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में तुषार कपूर के अलावा नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- OTT Release: आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' अब नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धमाल, जानें किस दिन होगी स्ट्रीम