Mujhe Kucch Kehna Hai Box Office: बॉलीवुड सुपरस्टार जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर का करियर अपने पापा जैसा सफल नहीं हो पाया. उन्होंने ढेरों फिल्में सोलो एक्टर के तौर पर कीं लेकिन उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर असफलता ही हासिल की. लेकिन तुषार कपूर की डेब्यू फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई की थी और फिल्म के गाने भी हिट हुए थे.


तुषार कपूर ने बतौर रोमांटिक एक्टर फिल्म मुझे कुछ कहना है से बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन ये उनके करियर की पहली और आखिरी सोलो एक्टर के तौर पर फिल्म थी जो सुपरहिट हुई. इस फिल्म को रिलीज हुए 23 साल हो चुके हैं.




'मुझे कुछ कहना है' की रिलीज को 23 साल पूरे


25 मई 2001 को फिल्म मुझे कुछ कहना है आई जिसका निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था, जबकि फिल्म को वासु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में तुषार कपूर और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इनके अलावा रिंकी खन्ना, अमरीश पुरी, दालिप ताहिल और हिमानी शिवपुरी भी फिल्म के अहम कलाकारों में दिखे. फिल्म मुझे कुछ कहना है में 'दुपट्टा', 'रब्बा मेरे रब्बा', 'मैंने कोई जादू नहीं किया' और टाइटल सॉन्ग जैसे गाने हिट रहे.


'मुझे कुछ कहना है' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


फिल्म मुझे कुछ कहना है में तुषार कपूर और करीना कपूर के बीच में एक खूबसूरत सी लव स्टोरी को दिखाया गया. फिल्म के गाने हिट रहे और कुछ डायलॉग्स भी पसंद किए गए थे. Sacnilk के अनुसार, फिल्म मुझे कुछ कहना है का बजट 7 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 29.95 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था.




'मुझे कुछ कहना है' की कहानी


करण नाम का एक लड़का (तुषार कपूर) अपनी बहन प्रिया (रिंकी खन्ना) की दोस्त पूजा (करीना कपूर) से प्यार करता है लेकिन कह नहीं पाता है. वो अपने दिल की बात अपने दादाजी (अमरीश पुरी) से कहता है जो उसे नये-नये आइडिया देते हैं जिससे करण पूजा से कह सके लेकिन वो पूरी फिल्म में पूजा से दिल की बात नहीं कह पाता. क्लाइमैक्स में ऐसा ट्विस्ट आता है कि पूजा ही करण से कुछ ऐसा कह जाती है जिससे उसकी लाइफ बदल जाती है. ये फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.


'मुझे कुछ कहना है' से जुड़ी अनसुनी बातें


फिल्म मुझे कुछ कहना है एक अच्छी फिल्म थी जिसे फैमिली के साथ भी देखा जा सकता है. ओटीटी पर या टेलीविजन पर आपने ये फिल्म देखी ही होगी लेकिन क्या आप इससे जुड़ी अनसुनी बातें जानते हैं? यहां बताए गए सभी किस्से आईएमडीबी के मुताबिक बता रहे हैं.



1.तुषार कपूर की डेब्यू फिल्म सुपरहिट हुई तो सभी को लगा कि ये आगे चलकर अपने पिता जैसा बन सकता है लेकिन बाद में तुषार ने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दीं. हालांकि, रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' सीरीज ने इनके करियर को खत्म नहीं होने दिया.


2.इस फिल्म की शूट के दौरान करीना तब कार चलाना नहीं जानती थीं. एक सीन में जब सीन फिल्माया जाना था तब उन्होंने बताया लेकिन उन्होंने ट्राई किया और उनका छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था.


3.फिल्म में रिंका खन्ना का रोल जूही चावला को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इतने छोटे रोल को करने से मना कर दिया था.


4.सतीश कौशिक और वासु भगनानी इस फिल्म के लए बिल्कुल नया चेहरा ढूंढ रहे थे. इसकी जिम्मेदारी टुटु शर्मा को दी गई और उन्होंने तुषार को एक होटल में देखा जब वो अपनी फैमिली के साथ डिनर पर आए थे. टुटु शर्मा ने वहीं जितेंद्र से बात की और तुषार को साइनिंग अमाउंट दे दिया था.


5.जितेंद्र और बबीता ने फिल्म फर्ज साथ में की थी जो साल 1967 में रिलीज हुई थी और वो उस समय की हिट फिल्म थी. साल 2001 में जितेंद्र के बेटे तुषार और बबीता की बेटी करीना ने फिल्म मुझे कुछ कहना है की जो सुपरहिट रही.


यह भी पढ़ें: Kriti Sanon को कमजोर एक्ट्रेस मानने वाले देख लें उनकी ये 5 फिल्में, दूर हो जाएगी गलतफहमी