Flop होकर भी इतना कमा लेते हैं Tushar Kapoor, जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं
Tusshar Kapoor Net Worth: तुषार कपूर फिल्म इंडस्ट्री में भले उतने सक्सेसफुल न रहे हों, लेकिन एक्टर की नेट वर्थ जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
![Flop होकर भी इतना कमा लेते हैं Tushar Kapoor, जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं tusshar kapoors 46th birthday tushar net worth in crores owns audi bmw full assets Flop होकर भी इतना कमा लेते हैं Tushar Kapoor, जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/d6c26ff55c16a714f8157dfbc67f6d4b1668863157471505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tusshar Kapoor Net Worth: बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) के हिस्से में स्टारडम और 100 करोड़ कमाई वाली फिल्म नहीं हैं. ऐसे में तुषार का नाम फिल्म इंडस्ट्री में फ्लॉप एक्टरों में शामिल किया जाता है. अपने जमाने के सुपरस्टार जितेंद्र के बेटे तुषार आज 46 साल के हो गए हैं. आज 20 नवंबर को तुषार का जन्मदिन हैं. एक्टिंग के अलावा तुषार ने कई बड़ी फिल्मों में को प्रोड्यूस भी किया है.
किसी बड़े स्टार से कम नहीं है कमाई
तुषार कपूर को गोलमाल फ्रेंचाइजी में उनके यूनिक रोल के लिए जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. भले ही तुषार ज्यादा फिल्मों में नजर न आते हों लेकिन उनकी कमाई किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. स्टार किड तुषार की कमाई आज भी करोड़ो में हैं. इतना ही नहीं वह ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों के मालिक हैं. जन्मदिन पर हम आपको तुषार कपूर की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.
तुषार कपूर ने कई फिल्मों में एक्टिंग की है, वह करीना कपूर से लेकर ईशा देओल के साथ काम कर चुके हैं. अनीता हंसनदानी के साथ तुषार की फिल्म 'ये दिल' हिट रही थी. हालांकि तुषार की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं तो उन्होंने प्रोडक्शन में हाथ आजमाया. तुषार ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.
करोड़ों के मालिक हैं तुषार कपूर
तुषार कपूर की संपत्ति की बात करें तो एक्टर करीब 37 करोड़ रुपए के मालिक हैं. caknowledge नाम की एक वेबसाइट के मुताबिक, अक्टूबर साल 2021 में तुषार की नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन तक बताई गई है. तुषार फिल्म या विज्ञापन से एक महीने में करीब 40 लाख रुपये तक कमा लेते हैं. सलाना उनकी इनकम 5 करोड़ के आस पास बन जाती है.
तुषार कपूर कार कलेक्शन
इनकम के अलावा तुषार कपूर के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं. तुषार Porsche Cayenne, Audi Q7 और BMW 7 जैसी महंगी कारों के मालिक हैं. एक स्ट्रॉग बैंक बैलेंस के साथ तुषार लग्जरी लाइफ जीते हैं. तुषार कपूर ने बॉलीवुड में 2001 में आई फिल्म ‘मुझे कुछ कहना’ से शुरुआत की थी. तुषार ने मस्तीजादे, क्या कूल हैं हम...जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. तुषार अनमैरिड हैं और सरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पिता हैं.
यह भी पढ़ें- Indian Idol से एक साथ रिजेक्ट हुए थे आयुष्मान खुराना और नेहा कक्कड़....ट्रेन में खूब रोए थे दोनों, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)