Faisal Khan On Being Bedridden For 9 Months: डांसर से एक्टर बने फैजल खान (Faisal Khan) इन दिनों धार्मिक शो धर्म योद्धा गरुड़ा में लीड किरदार के तौर पर नजऱ आ रहे हैं. फैजल ने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के तौर पर की थी, लेकिन वो एक्टर बनना चाहते थे. इसके बाद फैजल (Faisal Khan)  चंद्रगुप्त मौर्य, महाराणा प्रताप जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं. लेकिन फैजल ने अपने जीवन के उस बुरे फेस के बारे में बात की है जब उनके मन में सुसाइड तक का ख्याल आ गया था.


दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि वो हमेशा एक सुपरहीरो शो का किरदार करना चाहते थे, जो उन्हें इस शो में करने के लिए मिला. इस दौरान फैजल ने अपनी लाइफ के उन दिनों के बारे में बताया जब उन्हें करीब 9 महीने तक बिस्तर पर रहना पड़ा रहा.


Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान की 'कभी ईद कभी दीवाली' की स्टारकास्ट में शामिल हुआ साउथ का ये बड़ा नाम


उन्होंने बताया कि इस दौरान वो किस-किस तरह के विचारों से जूझ रहे थे. फैसल मे बताया कि जब एक डांसर के पैर में चोट लग जाती है, तो यह उस घोड़े की तरह होता है जिसका पैर टूट जाता है और वो चलने या कुछ भी करने में सक्षम नहीं होता है. उन्होंने बताया कि उस दौरान मैं कुछ नहीं कर सका और 9 महीने तक बिस्तर पर पड़ा रहा.


'मन में आए थे सुसाइड के ख्याल'


एक्टर ने आगे कहा कि वह बहुत कठिन दौर था. मेरे दिमाग में बहुत सारे विचार चल रहे थे और नकारात्मक विचार चल रहे थे क्योंकि मैं अपने 12 घंटे सोफ़े या बिस्तर पर जागते हुए बिना कुछ किए बिता रहा था. अगर कोई भी ऐसी स्थिति में होगा तो उसके दिमाग में नकारात्मक विचार आएंगे. इतना ही नहीं एक्टर ने आगे यह भी बताया कि उस दौरान मेरे मन में आत्महत्या तक के विचार आ रहे थे.


The Archies: अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के साथ डांस रिहर्सल करती नजर आईं सुहाना खान, तस्वीरें हुईं वायरल