टीवी अभिनेता करण मेहरा पत्नी को पीटने के आरोप में गिरफ्तार, बाद में मिली जमानत
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मेहरा के खिलाफ आपीसी की धारा 336, 332, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद अभिनेता को पुलिस थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया.
मुंबई: टीवी अभिनेता करण मेहरा को पत्नी को कथित तौर पर पीटने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद करण मेहरा को जमानत मिल गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात की है, जिसके बाद अभिनेता को हिरासत में ले लिया गया था.
उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे गोरेगांव पुलिस थाने में नियंत्रण कक्ष से घटना की जानकारी देने के लिए फोन आया था. इसके बाद पुलिस अभिनेता के घर गई और उन्हें अपने साथ थाने ले आई. मेहरा की पत्नी एवं अभिनेत्री निशा रावल ने झगड़े के बाद पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
करण मेहरा ने क्या कहा
निशा के कहने पर ही तलाक लेने की बात चल रही थी और ऐलिमनी को लेकर गई दिनों से बात हो रही थी.
अलगाव को लेकर निशा जो कुछ मांग रही थी वो मैंने देने में असमर्थ था, वो जरूरत से ज्यादा पैसे और चीजें मांग रही थी.
इसी को लेकर निशा और निशा के मुंहबोले भाई रोहित सेठिया दोनों नाराज थे.
निशा ने मुझे मारने की कोशिश की, दो बार मुझपर थूका और उसके मुंहबोले भाई ने मुझे चांटा मारे.
निशा ने बेडररूम से चले जाने के लिए कहा. इसके बाद पलटकर देखा कि निशा ने अपना सिर दीवार से दे मारा. जिसे देखकर मैं स्तब्ध रह गया.
सीसीटीवी मैंने नहीं, निशा की तरफ से बंद किया गया था.
निशा पहले से ही मेरे माता-पिता के साथ भी बदतमीजी करती रही है.
निशा पहले भी मुझे सबक सिखाने की धमकी देती रही है.
मुझे भी अपने 4 साल के बेटे काविश के भविष्य की चिंता है और इसीलिए मैं ऐलिमनी को लेकर समझौता चाहता था.
मैंने कभी उसकी जूलरी और पैसों का इस्तेमाल नहीं किया.
किसी और के साथ मेरे अफेयर की बात पूरी तरह से गलत है.
निशा रावल ने सुनाई अपनी दास्तां
करण मेहरा का काफी समय से किसी के साथ अफेयर चल रहा था और उसने मुझसे इस बारे में खुद ही कुबूला भी था. वो मेरे साथ नहीं रहना चाहते थे.
करण मेरे साथ पहले से दुर्व्यवहार करता रहा है और उसने पहले भी मुझपर हाथ उठाया है.
करण ने गलत तरीके से मेरी सारी जूलरी ले ली और उसका इस्तेमाल किया.
करण और मेरे बीच पहले से अनबन चल रही थी.
ऐलिमनी को लेकर समझौते करने के दौरान विवाद हुआ.
मैं अपने बेटे काविश के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पैसे/ऐलिमनी मांग रही थी और करण उसे लेकर मान नहीं रहा था.
करण ने मेरा सिर दीवार से दे मारा तो मुझे यकीन नहीं हुआ कि ये मेरे साथ क्या हो रहा है.
करण ने घटना से पहले घर का सीसीटीवी बंद किया था.
मैं एक अभिनेत्री हूं और मैं खुद ही भला अपना चेहरा सिर पर कैसे मार सकती हूं? मेरा चेहरा मेरे लिए बहुमूल्य है.
अनबन के बावजूद और अफेयर के बाद भी मैंने करण को नहीं छोड़ा क्योंकि मैं उसे प्यार करती थी और उसे नहीं छोड़ना चाहती थी.
तेलंगाना में संक्रमण के मामलों में गिरावट, 93.7 प्रतिशत पर पहुंची रिकवरी रेट