Jasmin-Aly: अली गोनी संग रिलेशनशिप पर बोलीं जैस्मिन भसीन - इसलिए प्यार मेरे करियर के आड़े नहीं आता
Jasmine Bhasin On Relation With Aly Goni: जैस्मिन भसीन और अली गोनी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इससे करियर कितना प्रभावित हो रहा है, इस पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.
![Jasmin-Aly: अली गोनी संग रिलेशनशिप पर बोलीं जैस्मिन भसीन - इसलिए प्यार मेरे करियर के आड़े नहीं आता tv actress jasmin bhasin on career and relationship with aly goni Jasmin-Aly: अली गोनी संग रिलेशनशिप पर बोलीं जैस्मिन भसीन - इसलिए प्यार मेरे करियर के आड़े नहीं आता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/d14fe42080f7fb71051906ea0d0c95af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasmine Bhasin On Relationship: बॉलीवुड हो या टीवी जगत, बहुत कम ही सितारे ऐसे होते हैं जो शादी से पहले खुले तौर पर अपने प्यार का खुलासा दुनिया के सामने करते हों. रिलेशनशिप में होने की बात आमतौर पर सितारे अपने करियर की वजह से जगजाहिर नहीं करते. हालांकि, इस मामले में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की सोच अलग है, इस बारे में उन्होंने खुलकर अपनी बात जाहिर की है.
जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों आए दिन एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. दोनों हमेशा अपने रिश्ते को लेकर ओपन रहे हैं. हाल ही में जैस्मिन भसीन ने करियर और रिलेशनशिप को लेकर बात करते हुए कहा है, मैं अली के साथ अपने रिश्ते को लेकर हमेशा से ओपन रही हूं. मेरी जिंदगी एक खुली किताब है. सच कहूं तो अली के साथ मेरा रिश्ता कभी भी मेरे करियर के आड़े नहीं आया, बल्कि इसने इसे बढ़ाया है क्योंकि हमें कुछ असाइनमेंट एक साथ करने को मिले हैं. मेरा व्यक्तित्व बहुत बरकरार है. आप अपना आचरण कैसे करते हैं और आप कहां रेखा खींचते हैं यह आप पर निर्भर करता है. अलग-अलग लोगों के लिए प्यार के अलग-अलग मायने होते हैं. मेरे लिए दोस्ती और सम्मान एक रिश्ते में दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं'.
View this post on Instagram
शादी में है 4-5 साल का समय
जैस्मिन ने अली संग अपनी शादी की खबरों पर भी बातचीत की और बताया कि फिल्हाल शादी को लेकर उनका कोई प्लान नहीं है. उनके मुताबिक, जैस्मिन और अली केवल अपने काम पर इन दिनों फोकस कर रहे हैं. वहीं अगले 4 से 5 साल तक शादी को लेकर इनके कोई विचार नहीं हैं. अब एक्ट्रेस की इस बात से फैंस को जाहिर है झटका लगा होगा. फैंस को कपल की शादी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
मालूम हो, टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और अली गोनी लंबे वक्त से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' के दौरान से दोनों के बीच प्यार का सिलसिला जारी है, लेकिन बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के अंदर सभी की नज़रों में खुलकर दोनों का प्यार सामने आया. शो में अली ने अपनी लेडीलव को प्रपोज भी किया था.
यह भी पढ़ें- Women Centric Film: कम बजट में बनती हैं वुमेन सेंट्रिक फिल्में, कृति सेनन ने कहा - हिचकिचाते हैं लोग
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt को ऋषि कपूर कहते थे 'वेल्ले लोग', नीतू कपूर ने बताई वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)