Niki Aneja Shocking Claim: एक्ट्रेस निक्की अनेजा ने प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी को लेकर कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने 1994 में फिल्म मिस्टर आजाद में काम किया था, जिसे पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर लीड रोल में थे. उस समय निक्की 19 साल की थी.
निक्की ने बताया कि उनका एक्सपीरियंस अच्छा नहीं था. निक्की ने पहलाज निहलानी पर आरोप लगाए कि उन्होंने एक्ट्रेस को डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ डिनर करने के लिए कहा था. निक्की अनेजा ने कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म मिस्टर आजाद में काम करते वक्त उन्हें समझौता करने के लिए कहा गया था.
'कॉम्प्रोमाइज कर लो क्या दिक्कत है'
निक्की ने कहा कि वो बहुत अनकम्फर्टेबल थीं और मिस्टर आजाद के दौरान उनके साथ अच्छा ट्रीटमेंट नहीं हुआ था. वो न्यूकमर थीं. निक्की ने बताया- ये जो कास्टिंग काउच है, कॉम्प्रोमाइज कर लो क्या दिक्कत है...आपकी जर्नी जल्दी हो जाएगी...जब आपके आसपास के लोग ऐसी बातें करते थे तो मैं उनसे सहमत नहीं होती थी.
सिद्धार्थ कनन के शो में उन्होंने कहा- मैं पहलाज जी के पास गई और कहा कि आप मुझे डिनर्स के लिए क्यों लेकर जाते हो? तो उन्होंने कहा- पिक्चर नहीं बेचनी है क्या? तो मैंने उनसे पूछा कि अनिल कपूर को साइन करके आप पिक्चर नहीं बेच सकते क्या? उस दिन से मैं सेट पर बदनाम हो गई. ये मेरे लिए अच्छा नहीं था.
जब एक्ट्रेस ने किया फिल्म न करने का फैसला
मिस्टर आजाद के एक्सीपरियंस के बाद उन्होंने ये फैसला किया कि वो Yess Boss के बाद फिल्म नहीं करेंगी. इसके अलावा निक्की ने ये भी बताया कि शाहरुख खान की फिल्मों में काम करने का एक्सपीरियंस पहलाज के मूवी सेट पर काम करने के एक्सपीरियंस से बहुत अलग था.
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan Love Life: एक्टिंग की वजह से छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड, कार्तिक आर्यन की ऐसी रही लव लाइफ