नई दिल्ली: फिल्मकार करन जौहर का कहना है कि बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बीच अंतर नहीं करना चाहिए क्योंकि टेलीविजन सिनेमा की तुलना में मजबूत व प्रभावी माध्यम है. करन छोटे पर्दे पर 'झलक दिखला जा' और 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जैसे शो में नजर आ चुके हैं और अब वह स्टार प्लस के रियलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में जज के रूप में नजर आएंगे.
करन ने शुक्रवार इवेंट में कहा, "मुझे नहीं लगता कि आपको टेलीविजन और फिल्म के बीच अंतर करना चाहिए. आज, जैसा कि हम जानते हैं कि टेलीविजन फिल्मों की तुलना में मजबूत व प्रभावी माध्यम है."
करन जौहर बोले- 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' शो में खुशी से कंगना का स्वागत करूंगा
फिल्मकार ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और टेलीविजन का दायरा अब बड़ा हो गया है. उन्होंने कहा, "आज इसकी पहुंच दर्शकों तक नौ गुना ज्यादा है. अगर तीस लाख लोग सिनेमा देखते हैं और 2.7 करोड़ लोग टेलीविजन देखते हैं तो बड़ा मंच क्या है? अब डिजिटल और टेलीविजन मंच बड़ा होते जा रहे हैं. मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं जो टेलीविजन से नाम और पैसा कमा रहे हैं. करन 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ काम करेंगे. शो का प्रसारण 13 जनवरी से शुरू होगा.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिल्मों से ज्यादा करन जौहर को भा रहा है टेलीविजन, पढ़ें उनका ये बयान
एजेंसी
Updated at:
06 Jan 2018 02:28 PM (IST)
फिल्मकार करन जौहर का कहना है कि बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बीच अंतर नहीं करना चाहिए क्योंकि टेलीविजन सिनेमा की तुलना में मजबूत व प्रभावी माध्यम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -