Memes On Twin Towers Demolition: नोएडा में अवैध रुप से बने ट्विन टावर्स (Twin Towers) को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 31 अगस्त को गिराने का आदेश दे दिया था, जिसके एक साल बाद इस प्रसिद्ध इमारत पर कारवाई की गई. आज यानी 28 अगस्त को ट्विन टावर्स को ध्वस्त किया गया. अब अगर देश-दुनिया में कुछ भी होता है तो उसका सोशल मीडिया पर साफ असर देखने को मिलता है. ऐसे में ट्विन टावर्स पर यूजर्स कैसे शांत रहते.


ट्विन टावर्स (Twin Towers) के गिरते ही सोशल मीडिया पर ये तेजी के साथ ट्रेंड करने लगा. कई लोगों ने इमारत गिरने का वीडियो शेयर किया, तो कई ने इसपर ऐसे-ऐसे मजेदार-मजेदार मीम्स शेयर किए कि देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इतना नहीं कई यूजर्स ने तो इसी बीच ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) और ‘लाइगर’ (Liger) जैसी फिल्मों को लपेटे में ले लिया. चलिए कुछ ऐसे ही मीम्स पर नज़र डालते हैं.


एक यूजर ने नाना पाटेकर (Nana Patekar) के पॉपुलर डायलॉग ‘आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने’ को ट्विन टावर्स से जोड़ कर पेश किया.






जाने माने एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी ट्विटर पर दिखे और पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया.






सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई हो और जेठालाल (Jethalal) उसका हिस्सा ना हो ये कैसे हो सकता है. लोगों ने उनको भी मीम्स के रुप में पेश किया.






इसी बीच एक यूजर्स ने हाल ही में रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘दोबारा’ और ‘लाइगर’ जैसी फिल्मों से मजे ले लिए. यूजर ने लिखा इन फिल्मों से ज्यादा तो  लोगों ने ट्विन टावर्स को गिरते हुए दिखा.”






सोशल मीडिया पर वायरल अधिकतर मीम्स का इंजीनियर्स तो हिस्सा होते ही हैं, तो ट्विन टावर्स से वो कैसे दूर रहते.






आमिर खान के किरदार पीके को मीम्स की भाषा में पेश करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विन टावर्स (Twin Towers) गिरने पर नोएडा के लोगों की हालत भी दिखा दी.






यह भी पढ़ें-


Home Tour Video: लिविंग रूम से लेकर बच्‍चों की नर्सरी तक...नेहा धूपिया-अंगद बेदी का पूरा घर है बेहद शानदार


 महिला बनकर अभिनेता Nawazuddin Siddiqui को समझ आया बॉलीवुड अभिनेत्रियों का दर्द!