‘वो मेरे पति हैं बच्चा नहीं’, आखिर क्यों अक्षय कुमार की बात पर भड़कीं ट्विंकल खन्ना ?
Twinkle Khanna On Akshay Kumar: ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति अक्षय कुमार को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है.
![‘वो मेरे पति हैं बच्चा नहीं’, आखिर क्यों अक्षय कुमार की बात पर भड़कीं ट्विंकल खन्ना ? Twinkle Khanna breaks silence on clashing political views with Akshay Kumar said he is my husband not child ‘वो मेरे पति हैं बच्चा नहीं’, आखिर क्यों अक्षय कुमार की बात पर भड़कीं ट्विंकल खन्ना ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/55be26564e5d559e6f6032505efa07e11738063089168276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twinkle Khanna on Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस वक्त अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसे दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर की पत्नी ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) ने उनके साथ राजनीतिक विचार ना मिलने पर चुप्पी तोड़ी और बड़ा बयान दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा....
अक्षय कुमार को लेकर क्या बोलीं ट्विंकल खन्ना?
ट्विंकल खन्ना ने 90 के दशक में हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी थी. लेकिन फिर अचानक ही उनका करियर डगमगाने लगा और एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. अब वो बतौर लेखक अपनी पहचान बना चुकी हैं. हाल ही में ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एक स्पेशल कॉलम में अपने पर्सनल विचारों को रखा.
स्टार वाइफ होने पर कैसा महसूस करती हैं ट्विंकल ?
ट्विंकल ने लिखा कि, 'हर इंटरव्यू में मुझसे सबसे पहला सवाल यही पूछा जाता है कि आप एक स्टार वाइफ है तो आपको कैसा लगता है. इसके जवाब में मेरे मन में पहला ख्याल यही आता है कि मैं उस रिपोर्ट की उंगली पर हमला कर दूं. लेकिन फिर भी मैं शांति से जवाब देती हूं. क्योंकि मुझे बिल्कुल नहीं लगता है कि स्टार वाइफ जैसी कोई भी चीज होती है..'
‘वो मेरे पति हैं बच्चे नहीं’ – ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना ने आगे ये भी लिखा कि, ‘इसके अलावा अक्सर मुझसे मेरी और अक्षय की राजनीतिक सोच को लेकर भी सवाल किया जाता है. ये सवाल सुनते ही मुझे ऐसा लगता है कि जैसे वो मेरे पति नहीं बच्चे हैं. जो मेरी हर बात सुनेंगे. जैसे मैं उन्हें बोलूंगी कि बेटा जी रोड की लेफ्ट साइड में चलो तो मैं आपको प्यार से एक फ्रूटी दूंगी..'
बता दें कि ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी जा रहा है. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें -
भाड़े का घर था, कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, आज 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)