क्या ट्विंकल खन्ना ने दाऊद इब्राहिम के लिए किया था डांस? अक्षय कुमार की पत्नी ने बताया सच
Twinkle Khanna On Rumours: ट्विंकल खन्ना हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती है. अब उन्होंने सालों पुरानी कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है.
![क्या ट्विंकल खन्ना ने दाऊद इब्राहिम के लिए किया था डांस? अक्षय कुमार की पत्नी ने बताया सच Twinkle Khanna on rumours of performing for Dawood Ibrahim क्या ट्विंकल खन्ना ने दाऊद इब्राहिम के लिए किया था डांस? अक्षय कुमार की पत्नी ने बताया सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/aa6218e4b5e11beba0f245093f38b2da1713784623289355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twinkle Khanna On Rumours: अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. ट्विंकल ने एक्टिंग की दुनिया को टाटा-बाय-बाय कह दिया है. लेकिन वो सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं जिसकी वजह से वो हमेशा चर्चा में बनी रही हैं. सालों पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ट्विंकल ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पार्टी में डांस किया था. सालों पहले उड़ी इस खबर पर अब ट्विंकल खन्ना ने रिएक्ट किया है और एक बार फिर वो सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं.
सालों बाद ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के कॉलम में अपने डांसिंग स्किल को रेसलिंग मैच से कंपेयर किया. ट्विंकल ने लिखा- मैंने मेनस्ट्रीम टीवी चैनल के टिकर पर अपना नाम देखा है जिसमें लिखा था कि मैंने दाऊद की पार्टी में मैडली गानों पर परफॉर्म किया था. ये देखते हुए मेरे बच्चे भी सोचते हैं कि मेरे डांसिंग स्किल एक अकेले पहलवान और ग्रैविटी के बीच डब्ल्यूडब्ल्यूएफ मैच देखने के समान है.समाचार चैनलों को पता होना चाहिए था कि दाऊद ने अधिक कुशल कलाकारों को चुना होगा. लेकिन फर्जी खबरों की दुनिया ऐसी ही है.
अक्षय कुमार ने किया था रिएक्शन
बता दें जब साल 2010 में ट्विंकल खन्ना के दाउद इब्राहिम की पार्टी में डांस करने की खबर आई थी तो अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया था. अक्षय ने इन बातों तो झूठा बताया था. अक्षय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है. ये खबरें कहां से आ रही हैं.
बता दें अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के दो बच्चे आरव और नितारा हैं. ट्विंकल ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने प्यार किसीसे होता है, बादशाह, जोरू का गुलाम, लव के लिए कुछ भी करेगा जैसी फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें: 'अनुपमा' में 'अनुज' की मौत की खबरों के बीच राजन शाही ने की गौरव खन्ना की तारीफ, बताया कैसे कास्ट हुए थे एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)