जब Twinkle Khanna ने बेटे से मांगा अकाउंट का पासवर्ड, Aarav ने दिया ऐसा रिएक्शन, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील
Twinkle Khanna Bond With Son: ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने लेखन पर काफी ध्यान दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक नया कॉलम लिखा है जिसमें ट्विंकल ने अपने बड़े बेटे आरव के साथ अपने रिश्ते पर बात की है.
![जब Twinkle Khanna ने बेटे से मांगा अकाउंट का पासवर्ड, Aarav ने दिया ऐसा रिएक्शन, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील Twinkle Khanna opened about her relationship with son Aarav said he denied to give account password as an adult जब Twinkle Khanna ने बेटे से मांगा अकाउंट का पासवर्ड, Aarav ने दिया ऐसा रिएक्शन, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/b57e9bf245bc08a78c1f65e062c9006d1696151019915646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twinkle Khanna Bond With Son: ट्विंकल खन्ना बेस्टसेलिंग राइटर्स में से एक हैं. वे अक्सर कुछ न कुछ लिखती रहती हैं और इस बार अपने नए कॉलम में उन्होंने अपने बड़े बेटे आरव के साथ अपने रिश्ते पर बात की है. उन्होंने बताया है कि उन्हें हाल ही में उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उनका बेटा आरव वाकई में बड़ा हो गया है. ट्विंकल ने कहा कि अब उनके बेटे को उनसे भी प्राइवेसी चाहिए.
ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने संडे के कॉलम में लिखा कि जब उन्होंने अपने हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट से कॉन्टैक्ट किया और पूछा कि 21 साल के बेटे आरव और 11 साल की बेटी नितारा कितनी बार डॉक्टर से मिलने आए हैं तो एजेंट ने उनसे कहा कि वह नितारा के बारे में तो बता सकते हैं क्योंकि वह नाबालिग है लेकिन आरव के बारे में कोई डिटेल नहीं दे सकते क्योंकि वे अब राइट टू प्राइवेसी के साथ एक एडल्ट है.
View this post on Instagram
जब बेटे से मांगा पासवर्ड तो ऐसा था रिएक्शन
ट्विंकल खन्ना आगे बताती है कि उन्हें यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अपने बेटे को फोन करके अपने अकाउंट का पासवर्ड बताने के लिए कहा. लेकिन आरव ने भी उन्हें रूडली जवाब दिया और कहा कि, 'मां मैंने साल में सिर्फ चार बार मुलाकात की है और आप यह जानती हैं क्योंकि आपने ही जोर देकर भेजा था! मैं आपके सवालों का खुशी-खुशी जवाब दे सकता हूं लेकिन, मैं आपको अपना पासवर्ड नहीं दे रहा हूं. मैं 21 साल का हूं, 12 साल का नहीं और मैं अपनी चीजें खुद संभाल सकता हूं.'
पति और मां से शेयर की फीलिंग्स
अपने बेटे का ऐसा बर्ताव देखकर ट्विंकल को बहुत दुख हुआ और उन्होंने इस बारे में अपने पति अक्षय कुमार से बात की. अक्षय ने उन्हें समझाया कि उनकी बेटी को अभी ट्विंकल की जरूरत है. वे उनपर ध्यान दें. वहीं जब ट्विंकल ने अपनी मां डिंपल कपाड़िया से यह सब शेयर किया तो उन्होंने कहा कि उनका बेटा आरव उनके साथ वही कर रहा है जो डिंपल हमेशा अपनी मां के साथ करती आई हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)