जब पत्नी ट्विंकल खन्ना ने पूछा सच में दान देंगे 25 करोड़ तो ऐसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विकल खन्ना ने ट्वीट के जरिए बताया है कि जब उन्होंने अक्षय से पूछा था कि क्या वो वाकई इतनी बड़ी रकम डोनेट करने जा रहे हैं तो कैसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन.
![जब पत्नी ट्विंकल खन्ना ने पूछा सच में दान देंगे 25 करोड़ तो ऐसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन Twinkle Khanna reveals how akshay kumar reacts when she asks he really donating huge amount of 25 crores जब पत्नी ट्विंकल खन्ना ने पूछा सच में दान देंगे 25 करोड़ तो ऐसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/30043751/pjimage-15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने देश भर में लॉकडाउन का ऐलान किया है इसके साथ ही इस महामारी से बचने के लिए पीएम मोदी ने एक फंड रेजिंग ट्वीट किया था और पैसा डोनेट करने की अपील की थी. इसके बाद अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ की बड़ी रकम जमा करने का ऐलान किया. किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा डोनेट की गई ये सबसे बड़ी रकम है.
अब इसे लेकर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विकल खन्ना ने ट्वीट के जरिए बताया है कि जब उन्होंने अक्षय से पूछा था कि क्या वो वाकई इतनी बड़ी रकम डोनेॉ करने जा रहे हैं तो कैसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन.
The man makes me proud. When I asked him if he was sure as it was such a massive amount and we needed to liquidate funds, he just said, ‘ I had nothing when I started and now that I am in this position, how can I hold back from doing whatever I can for those who have nothing.’ https://t.co/R9hEin8KF1
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 28, 2020
ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया करते हुए लिखा, "शख्स मुझे गर्व महसूस करवाता है. जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वो सच में इतनी बड़ी रकम देंगे, यह इतनी बड़ी राशि थी और हमें धनराशि निकालने की जरूरत थी तो उन्होंने कहा कि जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरे पास कुछ भी नहीं था और अब जब मैं इस स्थिति में हूं, तो मैं इसे करने कैसे रुक सकता हूं. मैं उन लोगों के लिए कर सकता हूं जिनके पास कुछ नहीं है."
Deserted roads all the way back from the hospital. Please don’t be alarmed, I am not about to kick the bucket because I really can’t kick anything at all! #sundayshenanigans pic.twitter.com/AMx5PhnVO2
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 29, 2020
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के फंड रेजिंग ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, "यह वह समय है जब हमारे लिए सिर्फ लोगों की जिंदगी की कीमत है. और इसके लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं हमें करना चाहिए. मैं अपनी बचत से @narendramodi जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं. जान बचाओ, जान है तो जहान है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)