मुम्बई : ये बात किसी से छुपी नहीं है कि 1998 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी का निभाया रोल करण जौहर ने सबसे पहले अपनी बचपन की दोस्त ट्विंकल खन्ना को ऑफर किया था. मगर ट्विंकल ने फिल्म में ये रोल करने से मना कर दिया और तक जाकर इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के साथ रानी मुखर्जी को काम‌ करने का‌ मौका मिला. फिल्म के सुपरहिट हो जाने से उस वक्त इंडस्ट्री में नयी आयी रानी मुखर्जी के करियर को इसका काफी फायदा भी हुआ.


'कुछ कुछ होता है' के 20 साल के जश्न के मौके‌ पर खास मेहमान के तौर पर मौजूद ट्विंकल खन्ना ने दावा करते हुए कहा, "रानी, माय डियर फ्रेंड. मैं ये तुम्हें पहले भी कई बार कह चुकी हूं‌... मैंने तुम्हारा करियर बना दिया था." हंसी में दिये ट्विंकल के इस बयान पर वहां मौजूद रानी मखर्जी ने कहा, "ट्विंकल इस फिल्म में काम‌ नहीं करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया." रानी ने ये भी कहा कि ट्विंकल के रूप में उन्हें बेहद अच्छी दोस्त मिली.


करण ने बताया कि किस तरह से जब ट्विंकल की‌ मां डिम्पल कापड़िया ने उन्हें ये जानकारी दी कि ट्विंकल इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी, तो उन्हें एक झटका सा लगा था. करण का कहना है कि उस वक्त उन्होंने इंडस्ट्री की तमाम लीड हीरोइन्स को अपनी फिल्म ऑफर की थी, मगर सभी ने फिल्म जो रिजेक्ट कर दिया.





करण ने रानी को फिल्म के लिए चुने जाने का श्रेय अपने करीबी दोस्त आदित्य चोपड़ा को देते हुए कहा कि एक दिन आदित्य चोपड़ा ने उन्हें रानी की पहली फिल्म 'राजा की आयेगी बारात' के ट्रेलर का एक खास सीन देखने की गुजारिश की और रानी को फिल्म के लिए एकदम उपयुक्त हीरोइन ठहराया और फिर शाहरुख ने भी फिल्म का वही सीन देखने के लिए कहा. करण ने हंसते हुए बताया कि इसके बाद जब पहली दफा वो रानी मुखर्जी से मिले और रानी ने अपने घर का दरवाजा खोला, तो वो उनके छोटे से कद को देखकर दंग रह गये थे.


खैर, ट्विंकल ने कहा, "मुझे अच्छे से याद है कि करण मुझसे मिलने आये थे और मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट का नरेशन दिया. इससे पहले उन्होंने किसी को भी ये स्क्रिप्ट नहीं सुनायी थी. उस वक्त में अपनी दादी के घर पर थी और घर की छत काफी टपक रही थी. नरेशन के बीच में मुझे समझ नहीं आ रहा था कि घर की छत ज्यादा टपक रही है या करण की आंखों से आंसू ज्यादा निकल रहे हैं. एक के बाद एक वो टिश्यू का इस्तेमाल किये जा रहे थे. वो अपनी ही कहानी से कुछ ज्यादा ही प्रभावित हो गये थे."





ट्विंकल ने आगे कहा, "करण का दावा है कि फिल्म में मेरे काम नहीं करने से वो काफी दुखी थे क्योंकि उन्होंने ये रोल मेरे लिए लिखा था. मगर मैं करण से कहना चाहती हूं कि इस फिल्म में काम न करके मैंने करण पर सबसे बड़ा एहसान किया था. गौर करनेवाली बात है कि मैंने शाहरुख खान की फिल्म समेत जितनी भी फिल्मों में काम किया वो बुरी तरह से नाकाम रहीं हैं. 'कुछ कुछ होता है' महज इसलिए सुपरहिट फिल्म साबित क्योंकि मैं उसमें नहीं थी!"


ट्विंकल ने एक दिन 'कुछ कुछ होता है' को लेकर अपनी मां डिम्पल से हुई मजेदार बातचीत का हवाला देते हुए बताया, "मेरी मां ने एक बार मुझसे पूछा कि क्या तुम्हें पता है कि 'कुछ कुछ होता है' कि सबसे अच्छी बात क्या है? मैंने जवाब दिया - फिल्म के गाने. मां ने कहा - नहीं फिल्म में तुम्हारा न होना!"