Baadshah Unknown Facts: 'मैं तो हूं पागल', 'हम तो दीवाने हुए यार' और 'बादशाह ओ बादशाह' जैसे सुपरहिट गानों से सजी फिल्म बादशाह ने बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बनाया था फिर भी लोगों को ये फिल्म पसंद है.


टीवी पर ये फिल्म कई-कई बार आती है और इसमें शाहरुख खान की एक्टिंग भी काफी पसंद की गई थी. बहुत से लोगों को लगता है कि ये फिल्म सुपरहिट थी लेकिन असल में ये फिल्म सेमी हिट थी.


शाहरुख खान और ट्विंकल खन्ना की इकलौती ऐसी फिल्म जिसमें ये नजर आए और सभी गाने सुपरहिट हुए थे. इसी फिल्म से शाहरुख खान को 'बादशाह' का टैग भी मिला था. चलिए आपको इसकी कमाई और कुछ किस्से बताते हैं.




'बादशाह' की रिलीज को 25 साल पूरे


27 अगस्त 1999 को रिलीज हुई फिल्म बादशाह का निर्देशन और निर्माण अब्बास बर्मावाला और मस्तान बर्मावाला ने किया था. ये दो भाई हैं जिन्हें आमतौर पर अब्बास-मस्तान के नाम से जानते हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान, ट्विंकल खन्ना, जॉनी लीवर, दीपक तिजोरी, अमरीश पुरी जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म के ज्यादातर गाने अलका यागनिक और अभिजीत भट्टाचार्य ने गाए थे.


'बादशाह' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


शाहरुख खान और ट्विंकल खन्ना की इस फिल्म के गाने आज भी लोग पसंद करते हैं. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म बादशाह का बजट 10 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 31.50 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म ने भारत में 24.04 करोड़ का कलेक्शन किया था.




'बादशाह' के अनसुने किस्से


शाहरुख खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म 'बादशाह' को आपने कई बार देखी होगी. शाहरुख का हर फैन ये फिल्म पसंद करता है लेकिन इसके बारे में कई बातें नहीं पता होंगी. यहां बताई गई सभी बातें आईएमडीबी के अनुसार लिखी गई हैं.


1.'बादशाह' के सुपरहिट गाने 'हम तो दीवाने हुए यार' के एक सीन में ट्विंकल साड़ी पहनकर बारिश में डांस करती हैं और मिट्टी में गिर जाती हैं. उन्हें थोड़ी बहुत चोट भी आती है इसलिए शूटिंग रोक दी जाती है और कई दिन बाद फिर इस गाने का आधा पार्ट शूट किया गया.



2.'बादशाह' की शुरुआत में क्लब वाला सीन होता है. उस दौरान जॉनी लीवर का अहम पार्ट की शूटिंग थी और शाहरुख की एंट्री होती है. उस दौरान जॉनी लीवर बहुत डिप्रेस्ड थे क्योंकि उनके पिता सीरियस कंडीशन में अस्पताल में भर्ती थे. फिर भी एक्टर ने पूरा शूट किया फिर हॉस्पिटल गए.


3.'बादशाह' से शाहरुख खान को हिंदी सिनेमा में 'बादशाह' नाम का टैग मिला था. इसके अलावा कई लोग उन्हें किंग खान या किंग ऑफ हिंदी सिनेमा भी कहने लगे थे. इस फिल्म के पहले उन्हें इन नामों से नहीं पुकारा जाता था.


4.अब्बास-मुस्तान के साथ शाहरुख खान की 'बादशाह' दूसरी फिल्म थी. इसके पहले शाहरुख ने इन मेकर्स के साथ 'बाजीगर' (1993) में काम किया था और वो सुपरहिट फिल्म थी.


5.'बादशाह' का क्लाइमैक्स हॉलीवुड फिल्म निक ऑफ टाइम (1995) से इंस्पायर था. वहीं ऐसा ही क्लाइमैक्स जैकी चैन की फिल्म रश आवर में दिखाया गया था.


6.'बाजीगर' के बाद अब्बास-मुस्तान शाहरुख-काजोल के साथ 'बादशाह' बनाने वाले थे. लेकिन काजोल की शादी होने के कारण वो ये फिल्म नहीं कर पाईं और फिर करिश्मा कपूर को कॉन्टैक्ट किया गया लेकिन वो भी बिजी थीं. बाद में ट्विंकल खन्ना ने फिल्म साइन की. 


यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से Rajkummar Rao ने सालों पहले सीखी थीं ये बातें, उसी पर चलकर आज बनाई करोड़ों की संपत्ति