बेटी नितारा के बर्थडे पर Twinkle Khanna ने शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर, पोस्ट लिखकर कही दिल की बात
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बेटी नितरा 9 साल की हो गई है. इसी मौके पर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया है.
![बेटी नितारा के बर्थडे पर Twinkle Khanna ने शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर, पोस्ट लिखकर कही दिल की बात Twinkle Khanna shared a very cute picture on her daughter birthday wrote a post about her feelings बेटी नितारा के बर्थडे पर Twinkle Khanna ने शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर, पोस्ट लिखकर कही दिल की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/5bdceb02c2bd709263370bd163d99b0e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की बेटी नितरा (Nitara) 9 साल की हो गई है. इसी मौके पर ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर नितारा के साथ एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया है. सोशल मीडिया पर ट्विंकल की ये प्यारी तस्वीर बेहद पसंद की जा रही है.
ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "9 सालों से जिंदगी में ये सीरियस फेस और सेंस ऑफ ह्यूमर वाली बच्ची मेरे पास है. वह हमेशा इस तरह ही हंसती रहें. हैप्पी बर्थडे." ट्विंकल खन्ना के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन देकर नितारा को बर्थडे विश किया है. ताहिरा कश्यप ने कमेंट किया, "खूब प्यार और शुभकामनाएं." वहीं बॉबी देओल ने बर्थडे विश करते हुए लिखा, "हैप्पी हैप्पी बेटा."
पापा अक्षय ने भी विश किया बर्थडे
बेटी के बर्थडे पर नितारा के पापा अक्षय कुमार ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "दुनिया में बेटी की टाइट हग से बड़ी कोई खुशी नहीं है. हैप्पी बर्थडे नितारा. बड़ी हो जाओ, दुनिया को संभालो लेकिन हमेशा पापा की छोटी बेटी ही रहना. लव यू." इसके साथ ही अक्षय ने बताया कि उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन भी नजर आएंगे. दर्शकों को इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार है. बता दें कि महाराष्ट्र में आगामी 22 अक्टूबर से सभी थिएटर्स कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
Bigg Boss कपल Raqesh Bapat और Shamita Shetty फिर दिखे साथ, देखिए डेट के बाद का वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)