Twinkle Khanna Plays Guitar: बॉलीवुड अदाकारा ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैन्स और फॉलोअर्स को देती रहती हैं. हालही में ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें एक्ट्रेस गिटार बजाती दिखीं. एक्ट्रेस वीडियो में वो गाना बजा रही हैं जो उन्होंने कुछ महीने पहले गिटार क्लास में सीखा था. 


ट्विंकल ने अपने इस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट कर लिखा, "ये पहला गाना था जो मैंन कुछ महीने पहले सीखा था जब मैंने गिटार बजाना शुरू किया था और दिनों के साथ साथ मैं बेहतर कर रही हूं. जब मैं 80 की हो जाएंगी तब मैं इसमें मास्टर हो जाउंगी."






इस वीडियो के साथ ट्विंकल ने अपने फोलोवर्स से सवाल किया कि एक लंबे और थका देने वाले दिन के बाद आप लोग थकान मिटाने के लिए क्या करते हैं.  इस पर फिल्म मेकस ताहिरा कश्यप ने कमेंट किया कि मैं इस स्थिति को समझ सकती हूं. डॉरेक्टर अभिषेक कपूर ने कमेंट किया "ब्रावो". एक फैन ने लिखा कि आप खुद को अंडरएस्टीमेट मत करो समय के साथ आप अच्छा करेंगी. तो वहीं एक फैन ने सुझाव दिया कि अगली बार आप 'चेहरा है या फूल खिला है' गाना बजाइएगा. 


बता दें ये पहली बार नहीं है जब ट्विंकल ने गिटार बजाते हुए वीडियो शेयर किया हो. एक्ट्रेस इससे पहले भी ऐसे वीडियो शेयर कर चुकी हैं. कुछ दिनों पहले ट्विंकल ने एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें वो शाहरुख खान के फेमस गाने जादू तेरी नजर पर गिटार बजा रही थी. 






गौरतलब है 1995 में 'बरसात' से ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. फिर कुछ सालों बाद ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी. उन्हें आखिरी बार 2001 में 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में देखा गया था ट्विंकल खन्ना ने कई बार कहा है कि वो एक्टिंग के लिए नहीं बनी हैं. वो इसे एंज्वॉय नहीं कर रही थी. ट्विंकल खन्ना ने 2015 में मिसेज फनीबोन्स बुक के साथ लेखिका के तौर पर अपना पहला कदम बढ़ाया. इसके बाद उन्होंने 2017 द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद लिखा. उनकी ये किताबें काफी पसंद भी की गई. उन्होंने पायजामाज आर फोरगिविंग नाम की भी एक किताब लिखी. 



यह भी पढ़ें-


पिता को बर्थडे विश करने के लिए क्रब पर गईं थीं Hina Khan, फेवरेट केक-फूल के साथ अपने सुपर हीरो को किया याद


Vidyut Jammwal Video: पेड़ पर स्केटिंग करते दिखे विद्युत जामवाल, खतरनाक स्टंट वीडियो देख फैंस रह गए हैरान