Twinkle Khanna On Existential Crisis: अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपने फैंस के साथ निजी जिंदगी को लेकर कई मजेदार किस्से साझा करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है.


इस पोस्ट पर ट्विंकल खन्ना ने अपना कॉलम का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. 48 साल की ट्विंकल खन्ना ने अपने इस कॉलम के जरिए बढ़ती उम्र को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 50 साल की होने के बारे में सोचते ही मुझे डर लगने लगा है. 


48 की उम्र में ट्विंकल खन्ना को सता रहा है इस चीज का डर
वह लिखती हैं कि मेरा रूटीन ब्लड टेस्ट में टेस्टोस्टेरोन के जीरो तक गिर जाने से मैं हैरान हूं. मुझे आज भी वह दिन याद है जब मेरे अंदर काफी फुरती हुआ करती थी. 'मैं जितने भी लड़कों से मिलती थी, उनसे कहीं अधिक मैं लड़का हुआ करती थी. अब मेरे पास कम ऊर्जा और कुछ बचे हुए चुटकुले ही हैं. मैं सच का सामना नहीं करना चाहती और यही वजह कि इस साल मैं अपना बर्थडे भी नजरअंदाज कर कर रही हूं. मैं 48 की हूं लेकिन मैं अभी से ही सभी को 50 की बता रही हूं. लेकिन मेरी बेटी ने मुझे सही करते हुए कहा कि मम्मी अभी भी आप 49 के ही हो.'



कहा-जीने के लिए केवल 24 साल बचते हैं
ट्विंकल ने लिखती हैं कि 'अगर मैं 85 साल तक जिंदा रही, तो मुझे सबसे पहले उन 50 सालों को कम करना होगा जो मैं पहले ही बिता चुकी हूं. इसके लिए मुझे रोज 8 घंटे को 365 दिनों से गुणा करके बचे हुए करीब 35 सालों में बदलना पड़ा क्योंकि यही वह समय था, जिसे मैं सोने में निकाल देती थी.'


ये भी पढ़ें: Christmas 2023: शादी के बाद Parineeti Chopra ने पति राघव संग शुरू की अपने पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक