ट्विंकल खन्ना ने अरसे बाद बहन रिंकी खन्ना के साथ बिताया वक्त, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर
ट्विंकल खन्ना बीते दिनों अपने परिवार के सदस्यों के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाकर मुंबई वापस लौटी हैं. उन्होंने अपनी बहन रिंकी खन्ना के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि कितनी जरूरी थी ये छुट्टियां.
![ट्विंकल खन्ना ने अरसे बाद बहन रिंकी खन्ना के साथ बिताया वक्त, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर Twinkle Khanna spent time with her sister after a long time share this beautiful picture ट्विंकल खन्ना ने अरसे बाद बहन रिंकी खन्ना के साथ बिताया वक्त, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/15144045/pjimage-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना फिल्मी दुनिया से भले ही कितना क्यूं ना दूर रहती हो लेकिन वो फिर भी सुर्खियों में छायी रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली ट्विंकल खन्ना ने अपनी बहन रिंकी खन्ना के साथ तस्वीरों को शेयर किया है.
दरअसल, ट्विंकल खन्ना बीते दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मना कर मुंबई वापस लौटी हैं. ट्विंकल ने अपनी बहन रिंकी के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, डेढ़ साल बाद मैं अपनी बहन से मिली हूं. हम काफी समय से अलग रह रहे थे. उन्होंने हैशटैग देते हुए लिखा, खन्ना सिस्टर. ट्विंकल की इस तस्वीर को उनके फैंस ने बेहद पसंद किया है.
आपको बता दें, इससे पहले ट्विंकल ने पति अक्षय कुमार के एक तस्वीर को शेयर किया था. इस तस्वीर में वो ट्विंकल खन्ना के साथ पोज देते दिख रहे थे. तस्वीर बेहद रोमांटिक थी. उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, बेहतरीन जगह और खुश चेहरे. उन्होंने आगे लिखा कि, हम बेहद खुशनसीब हैं कि हमें कोरोना माहामारी के दौर में छुट्टी मनाने का मौका मिला.
बताते चले, अक्षय और ट्विंकल ने साल 2001 में शादी रचाई थी. उनके दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा 18 साल का तो वहीं बेटी 8 साल की है. अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज जैसे फिल्मों में देखे जाएंगे. उनके फैंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.
Pawri Girl दनानीर मुबीन बॉलीवुड की हैं दीवानी, करीना के पू किरदार को देखती हैं खुद में
मां बनने के बाद बदल गया अनुष्का शर्मा का लुक, फोटो शेयर कर लिखा – ‘लाइट कैचर’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)