नई दिल्ली : सुपरस्टार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी के 16 साल हो गए हैं. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी. आए दिन दोनों सोशल मीडिया के जरिए एकदूसरे का उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.

'मिस्टर फनीबोन्स' की लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अपने पति अक्षय कुमार के साथ को महान टीम का हिस्सा बताया है. अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में ट्विंकल ने यहां एक अवॉर्ड सेरेमनी में कहा, "मुझे लगता है कि यह शानदार टीम है. हम टेनिस डबल्स खेलते हैं और मुझे लगता है कि यह एक शादी के लिए बहुत अच्छा आधार है." आपको बता दें कि अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं. बच्चों के नाम आरव और नितारा है.


शादीशुदा जिंदगी में शारीरिक संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि यह हर स्तर पर महत्वपूर्ण है. अपनी बुद्धि और हास्य के लिए पहचानी जाने वाली लेखिका का कहना है कि वह अक्षय को शांत देखना चाहती हैं.

मातृत्व के बारे में उनका कहना है कि यह जीवन बदलने जैसा अनुभव है. (इनपुट - IANS)