ट्विंकल खन्ना चाहती हैं उनके बच्चे धूमधाम से नहीं भागकर करें शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
Twinkle Khanna On Wedding: ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपने बच्चों की शादी के बारे में बात की. उनका मानना है कि उनके बच्चे भागकर शादी कर लें.
Twinkle Khanna On Childrens Wedding: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश के बाद से ट्विंकल चाहती हैं कि उनके बच्चे आरव और नितारा भागकर शादी कर लें. ताकि उन्हें इतना सब चाम-झाम नहीं करना पड़े. उन्होंने खुद एक कॉलम में अपनी ये इच्छा जाहिर की है.
ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया में एक कॉलम लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा- 'मेरी बहन ने मेरे विचारों में बाधा डाली. उन्होंने मुझसे कहा- तुम आखिरी नाम की बात कर रही हो लेकिन उन सबका क्या जो हमे झेलनी पड़ेगी. अंबानी इवेंट के बाद लेवल बहुत ऊपर सेट हो गया है. ट्विंकल ने इसके जवाब में कहा- मैं नीता भाभी की तरह डांस नहीं कर सकती हूं.'
भागकर कर लें शादी
ट्विंकल ने आगे लिखा- 'जब महामारी में मैंने तम्मा तम्मा लोगे गाने पर डांस करने की कोशिश की थी तो मुझे लगता है भगवान भी नहीं चाहते थे मैं डांस करूं क्योंकि मैं तुरंत गिर गई थी और मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था. मैं और मेरे पति मुश्किल से रात के 10 बजे तक जाग पाते हैं. हम जब भी 20 लोगों के लिए डिनर पार्टी होस्ट करनी होती है तो परेशान हो जाते हैं. अगर मेरे बच्चे सच में खुश रहना चाहते हैं तो बेस्ट चीज ये है कि वो भाग जाएं.'
अक्षय का उड़ाया मजाक
ट्विंकल ने अपने कॉलम में पति अक्षय का भी मजाक उड़ाया है. अक्षय ने प्री-वेडिंग बैश में जामनगर में परफॉर्म किया था. जिसकी वीडियो भी खूब वायरल हुईं थीं. ट्विंकल ने लिखा- 'वो परफॉर्म करते हुए एक ही स्टेप को 33 बार रिपीट कर रहे थे. हर बार इतनी फोर्स से स्टेप कर रहे थे जैसे मिट्टी में एक और तेल का कुआं खोदने वाले हों.'
बता दें ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने साल 2001 में शादी की थी. इस कपल के दो बच्चे एक बेटा आरव और बेटी नितारा हैं. ट्विंकल अपने बच्चों के साथ अक्सर मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Oscars 2024 Winners: 'ओपेनहाइमर' ने जीता बेस्ट एक्टर-डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड, यहां चेक करें विनर्स की कंप्लीट लिस्ट