मुंबई: पिछले सप्ताह दिवंगत हुए अनुभवी अभिनेता ओम पुरी ट्विटर पर नहीं थे और उनकी पत्नी नंदिता पुरी और बेटा इशान का कहना है कि उनके नाम पर कोई दूसरा व्यक्ति ट्विटर खाता चला रहा था. नंदिता का कहना है कि पुरी के फैंस और दुनियाभर में उन्हें जानने वाले लोग उनका फर्जी प्रोफाइल टैग कर रहे हैं.


नंदिता ने बताया, ‘‘मैं उनके फैंस को बताना चाहती हूं कि ओम पुरी कभी भी ट्विटर पर नहीं थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें जानने वाले कई लोग और विदेशी मीडिया ने ओम राजेश पुरी नाम के एक प्रोफाइल से चीजें लीं, लेकिन यह पुरी जी का एकाउंट नहीं था.’’ इशान ने कहा कि उनके पिता के कुछ दोस्तों की तरफ से इस फर्जी प्रोफाइल के बारे में उन्हें जानकारी दी गई थी. ‘‘मेरे पिता कभी ट्विटर पर नहीं थे और न ही मैं हूं. कोई और उनके नाम से चीजें पोस्ट करता रहा. जब मेरे दोस्तों ने मुझसे पूछा कि क्या मेरे पिता ट्विटर पर हैं, तब मुझे इस बारे में पता चला.’’