नई दिल्ली : अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है. अभिजीत ने जवाहर लाल विश्वविद्यालय की छात्रा और पूर्व जेएनयू छात्रसंघ उपाध्यक्ष शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.
हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अभिजीत का अकाउंट हमेशा-हमेशा के लिए सस्पेंड किया गया है या कुछ समय के लिए. आपको बता दें कि शेहला राशिद ने बीजेपी नेताओं को लेकर लिंक के साथ एक ट्वीट किया था जिसे रीट्वीट करते हुए अभिजीत ने उनके खिलाफ बेहद ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.
शेहला ने लिंक शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, 'ISI के लिए बीजेपी नेता गुजरात से लेकर बंगाल और मध्य प्रदेश तक सेक्स रैकेट, बच्चों की तस्करी के गैंग और जासूसी कर रहे हैं.'
अभिजीत के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई ट्विटर यूजर्स ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शेहला का सपोर्ट करते हुए कई लोगों ने अभिजीत के ट्विटर हैंडल को बंद करने की मांग की. संभवत: ऐसे ही शिकायतों के मद्देनजर ट्विटर ने अभिजीत का अकाउंट स्सपेंड कर दिया है. अभिजीत के अकाउंट को सस्पेंड किए जाने के बाद शेहला ने ट्विटर यूजर्स का धन्यवाद किया है.
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अभिजीत ने विवादास्पद ट्वीट किया है. हाल ही में उन्होंने परेश रावल के ट्वीट का सपोर्ट करते हुए कहा था अरुंधति राय को गोली मार दी जानी चाहिए. उनके इस ट्वीट पर भी काफी आपत्ति जताई गई थी.
कुछ समय पहले अभिजीत ने जानी-मानी पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी. इस केस में जमानती वारंट होने की वजह से अभिजीत को बेल मिल गई थी.