'जो प्रभु श्री राम का नहीं, वो मेरे किसी काम का नहीं', Hotstar के लिए मुसीबत लाया The Empire, रिया की वजह से 'Chehre' पर लगा ग्रहण, जानिए आज का ट्रेंड
अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे (Chehre) को बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है. आज ही रिलीज हुई वेबसीरीज 'द एम्पायर' (The Empire) की वजह से हॉटस्टार पर भी लोगों का गुस्सा फूट गया है. जानिए वजह
ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग खुलकर अपनी बात करते हैं उन्हें क्या पसंद आया क्या नहीं, हर बात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है. शुक्रवार को महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे (Chehre) रिलीज हो गई लेकिन रिलीज होते हीं इस फिल्म को बॉयकॉट का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही आज के दिन ही रिलीज हुई वेबसीरीज 'द एम्पायर' (The Empire) की वजह से हॉटस्टार पर भी लोगों का गुस्सा फूट गया. लेकिन सोनू सूद (Sonu Sood) तो सबके हीरो हैं. आज ट्विटर वो एक बार फिर देश के मेंटोर के रूप में ट्रेंड हो गए.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoyCottChehre
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' आज रिलीज हो गई. इस फिल्म में इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती ने भी काम किया है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं. लेकिन ये फिल्म रिया चक्रवर्ती की वजह से सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने रिया की वजह से सोशल मीडिया पर #BoyCottChehre ट्रेंड करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ' कोई सोच भी नहीं सकता कि कैसे एक दिव्य आत्मा ने लाखों लोगों को एक साथ ला दिया'
तो वहीं एक और यूजर ने भी इसे बॉयकॉट करने के लिए कहा
'द एम्पायर' की वजह से हॉटस्टार पर भड़के लोग
27 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर वेबसीरीज 'द एम्पायर' रिलीज हुई है जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर का गुस्सा फूट पड़ा. दरअसल ये वेबसीरीज मुगल बादशाह बाबर की कहानी पर आधारित है.
इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे बाबर ने लोधी साम्राज्य पर हमला किया था. लोगों का आरोप है इस सीरीज में बाबर का महिमामंडन किया गया है जबकि उनसे लाखों हिन्दुओं को मौत के घाट उतार दिया था और राम जन्मभूमि को तबाह कर दिया था.
सोशल मीडिया पर अब #UninstallHotstar ट्रेंड कर रहा है. कुशल प्रजापत नाम के यूजर ने लिखा सब हॉस्टार को अनइंस्टॉल कर रहे हैं. जो हमारे प्रभु श्री राम का नहीं, वो मेरे किसी काम का नहीं.
तो वहीं एक और यूजर ने लिखा इसे अनइंस्टॉल करें और इसकी रेटिंग गिराएं ताकि उन्हें पता चले कि नए भारत में क्या दिखाया जाना चाहिए.
सोनू सूद के लिए ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #DeshKeMentor
कोरोना काल में गरीबों का मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद आज आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के साथ नजर आए. वो दिल्ली के शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम देश के मेंटोर के ब्रांड एंबेसडर बने हैं सोनू सूद सरकारी स्कूल के बच्चों को गाइड करेंगे. इस खबर के सामने आते ही सोनू सूद पर हमेशा की तरह लोगों ने अपना प्यार लुटाना शुरू कर दिया. निमिश माल्दे नाम के युवक ने लिखा 'एक दूरदर्शी गुरू ने दूसरे दूरदर्शी से हाथ मिला लिया'
एक और यूजर ने लिखा 'छात्रों के लिए देश के मेंटोर की शानदार पहल..'
ये भी पढें-