Twitter पर उठी अनिल कपूर को महाराष्ट्र का CM बनाने की मांग, एक्टर ने दिया जवाब
288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि गठबंधन में उसके साथ चुनाव लड़ने वाली शिवसेना के पास 56 सीटें हैं.
![Twitter पर उठी अनिल कपूर को महाराष्ट्र का CM बनाने की मांग, एक्टर ने दिया जवाब Twitter user demand Anil kapoor as CM OF Maharashtra, actor gives reaction Twitter पर उठी अनिल कपूर को महाराष्ट्र का CM बनाने की मांग, एक्टर ने दिया जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/31175642/ANIL-K.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 24 अक्टूबर को आए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य की सियासत में शिवसेना और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है. दोनों ही पार्टियां बयानों के बाण छोड़ रही है. इस बीच राज्य की सियासत में अनिल कपूर ने धमाकेदार एंट्री की है. दरअसल एक ट्विटर यूज़र ने अनिल कपूर को ही महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की वकालत कर दी, जिसके बाद खुद अनिल कपूर ने भी उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
विजय गुप्ता नाम के ट्विटर यूज़र ने बीते रोज़ देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे और अनिल कपूर को टैग करते हुए लिखा, "महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं. पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है. देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे क्या सोच रहे हैं ??"
महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक @AnilKapoor को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। @Dev_Fadnavis और @AUThackeray क्या सोच रहे हैं ?? pic.twitter.com/GSCIL9mo2R
— Vijay gupta (@vijaymau) October 30, 2019
विजय गुत्ता के इस ट्वीट पर आज अनिल कपूर ने जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "मैं nayak (नायक) ही ठीक हूँ."
मैं nayak ही टीक हूँ 😎@vijaymau https://t.co/zs7OPYEvCP
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 31, 2019
आपको बता दें कि साल 2001 में रिलीज़ हुई अनिल कपूर की फिल्म 'नायक: द रियल हीरो' में वो एक पत्रकार के किरदार में नज़र आए थे. जो बाद में हालात की वजह से एक दिन के लिए महाराष्ट्र का सीएम बने थे. अब उनके इसी किरदार की वजह से ट्विटर पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग हुई है.
गौरतलब है कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि गठबंधन में उसके साथ चुनाव लड़ने वाली शिवसेना के पास 56 सीटें हैं. चुनाव परिणाम के बाद से दोनों पार्टियां सीएम पद को लेकर आमने सामने हैं.
ये भी पढ़ें:
IN PICS: बेहद टाइट आउटफिट में निकलीं जाह्ववी कपूर, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
IN PICS: एक दूसरे को डेट कर रहे हैं कृति और पुलकित? साथ में सामने आईं ये तस्वीरें
'हाउसफुल 4' कर रही है जमकर कमाई, रॉनी स्क्रूवाला बोले- बॉक्स ऑफिस के सही आंकड़ों की जानकारी दें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)