नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म 'रुस्तम' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए. कुछ लोगों ने अक्षय को बेस्ट एक्टर चुने जानें को स्वागत किया तो कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में उन्हें ये अवॉर्ड मिलने पर सवाल किए. हालांकि, कुछ लोगों का मानना था कि अक्षय की बजाए आमिर को 'दंगल' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना चाहिए था. आपको यहां दिखा रहे हैं कि किस तरह लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया.


शुभम नाम के यूजर्स ने सवाल किया है कि अक्षय कुमार को रुस्तम के लिए अवॉर्ड क्यों मिला? आमिर को उनकी फिल्म दंगल के लिए ये अवॉर्ड क्यों नहीं मिला?


 






रितिका शर्मा लिखती हैं कि एक फिल्म के लिए इतनी जल्दी वजन कम करना आसान नहीं होता. अक्षय की बजाए आमिर को ये अवॉर्ड क्यों नहीं मिला.

 



अक्षय को अवॉर्ड मिलने के बाद कामरान नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अगले साल अनुपम खेर या अजय देवगन को ये अवॉर्ड मिलेगा.


 






निकिता लिखती हैं कि अक्षय को अवॉर्ड देना ट्रोलिंग का एपिक लेवल है.

 



राजेश ने सवाल किया है कि मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्म अलीगढ़ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड क्यों नहीं मिला.


 






पिंकू नाम की यूजर ने अक्षय को अवॉर्ड मिलने के बाद एक बेहद ही मजाकिया तस्वीर शेयर की.

 



एक यूजर लिखते हैं कि कनाडा के लिए ये बड़ा दिन है उनके एक नागरिक को भारतीय सिनेमा में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है.