नई दिल्ली: अपने जमाने के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चे में हैं. यह पहली दफा नहीं है कि ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हैं, इससे पहले भी वह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं, लेकिन वे इस बार पाकिस्तानी महिला को फटकार लगाने को लेकर चर्चा में हैं.
ऋषि कपूर ने अपने एक ताजा ट्वीट में लिखा, ''सॉरी इंडिया! अभिनेताओं, फिल्मों, खेल और दूसरे माध्यमों के जरिए शांति बहाल करने की कोशिश की, लेकिन वे सिर्फ घृणा चाहते हैं तो ऐसा ही हो! ताली दो हाथ से बजती है!'' माना जा रहा है कि अभिनेता का यह ट्वीट भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सेना के कोर्ट मार्शल की कारवाई के बाद मौत की सजा सुनाने को लेकर किया गया.
ऋषि कपूर के इस ट्विट के बाद एक पाकिस्तानी महिला ने जबाव दिया, ''यह आदमी कितना इग्नोरेंट है.''
इस ट्वीट के बाद ऋषि कपूर ने महिला की खिंचाई कर दी. इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा, ''अपनी जबान को लगाम दो! जरूर तुम्हारे मां-बाप ने तुम्हें बड़ों से इस तरह बात से बात नहीं करने की तमीज नहीं सिखाई होगी!.''
ऋषि कपूर के ट्विटर वॉर का सिलसिला यहीं नहीं थमा. इस ट्वीट का जवाब देते हुए महिला ने लिखा, ''सर मेरे मां-बाप ने मुझे बहुत अच्छी तालीम दी है, लेकिन यह नैतिक ज्ञान आपके मिजाज को सही नहीं ठहराता.''
एक बार फिर अभिनेता ने महिला को लिखा कि मैं तुम्हारे नैतिकता के बारें में बात नहीं कर रहा था बल्कि भाषा के बारे में बात कर रहा था. शायद तुम वहां इस तरह से ही अपने बड़ों से बात करती हो.
ट्विटर पर छिड़े इस जंग के आखिर में अभिनेता ने दावा किया इस यूजर ने अपने सारे ट्विट्स हटा दिए हैं.