नई दिल्ली: आज अजय देवगन ने अपने बर्थडे के मौके पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म  'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर रिलीज किया. इस ट्रेलर में रेप के आरोपी आलोकनाथ भी दिखे हैं. मीटू मूवमेंट के दौरान विनता नंदा ने आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगाया था जिसके बाद खूब बवाल मचा था. अब आलोकनाथ को अजय देवगन की फिल्म में देखकर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.


उर्वशी रौतेला को गलत तरीके से टच करते बोनी कपूर का वीडियो हो रहा था खूब वायरल, अभिनेत्री ने दिया ये रिएक्शन


बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू और रकुल प्रीत मुख्य भूमिका में हैं. कुल 3 मिनट 17 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको रोमांस और कॉमेडी दोनों ही भरपूर देखने को मिलेगा. लेकिन इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.


एक यूजर ने लिखा कि क्या आलोकनाथ पर जो आरोप लगे थे वो सब कुछ भूला दिया गया? कुछ तो जिम्मेदारी से काम करो सिर्फ जेब मत भरो और अच्छा उदाहरण पेश करो. 


एक यूजर ने फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार को भी निशाने पर लेते हुए लिखा कि रेप के आरोपियों को अगर नौकरी चाहिए तो टी-सीरिज जॉब दे रहा है.




एक यूजर ने कहा कि आलोकनाथ की वजह से उसे ये फिल्म नहीं देखनी है.


एक यूजर ने लिखा कि पूरी टीम को शर्म आनी चाहिए.




वहीं इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर जब अजय देवगन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ''आलोकनाथ पर जब आरोप लगे, उससे पहले ही हमारी फिल्म पूरी हो गई थी. इस मामले पर बात करने के लिए यह सही जगह नहीं है.’'

मां बनने वाली हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्री, जनवरी में हुई थी इंगेजमेंट, अगले साल रचाएंगी शादी

फिल्म की बात करें तो अकिव अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं. इसमें जिमी शेरगिल भी नजर आएंगे.  फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.