Box Office: एवेंजर्स ने दो दिन में कर डाला 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन
साल 2018 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनर हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर' ने रिलीज के दूसरे दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली: साल 2018 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनर हॉलीवुड फिल्म फिल्म 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर' ने रिलीज के दूसरे दिन भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि फिल्म की कमाई शनिवार को पहले दिन से कुछ कम ही रही. इस फिल्म ने दूसरे दिन यानि शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.50 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. जो कि शुक्रवार से 80 लाख रुपए कम है. इसके साथ ही इस फिल्म ने दो दिनों में 61.80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया रक ट्वीट के जरिए फिल्म की अब तक की कमाई के सभी आंकड़े साझा किए हैं.
#AvengersInfinityWar continues to DEMOLISH RECORDS... Continues to create HAVOC at the BO... Fri 31.30 cr, Sat 30.50 cr. Total: ₹ 61.80 cr NettBOC. India biz... GrossBOC: ₹ 79.23 cr... #Avengers #InfinityWar
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 29, 2018
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर' ने ओपनिंग कलेक्शन से ही साल 2018 में अब तक रिलीज हुईं सभी बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा दी है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है. 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर ने न सिर्फ इस साल रिलीज हुई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है बल्कि एक नया ही रिकॉर्ड बना दिया है.
बता दें कि इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में 'बागी 2' पहले दिन की कमाई के मामले में नंबर वन पर थी. 'बागी 2' ने पहले दिन 25.10 करोड़ कमाए थे लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट गया है. वहीं दूसरे नंबर पर 24 करोड़ रुपए से खाता खोलने वाली 'पद्मावत' थी. हालांकि इन फिल्मों के भी 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' के आगे पसीने छूट गए हैं.
साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी एवेंजर्स, तोड़ दिया पद्मावत, बागी सहित इन फिल्मों का रिकॉर्ड
दो दिनों की कमाई देखने के बाद तो साफ है कि वीकेंड पर कमाई का रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर नया ही रिकॉर्ड बनाने वाला है. बता दें भारतीय सिनेमाघरों में ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ये पहली ही फिल्म हॉलीवुड है. इससे पहले किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए दर्शकों में इतना उत्साह नहीं दिखा. 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर' इस साल अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है.
इस फिल्म को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. जिनमें 1000 हिंदी और 1000 स्क्रीन्स अंग्रेजी को दी गई हैं. इस लिहाज से 31 करोड़ की कमाई को शानदार माना जा रहा है.
फिल्म के लिए फैंस काफी बेसब्र थे. इसका अंदाजा फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स से ही लग गया था. साथ ही दर्शकों की उत्सुकता सोशल मीडिया पर भी साफ नजर आ रही थी. ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में 'फेट ऑफ द फ्यूरियस' को काफी दूर छोड़ पहले स्थान पर आ गई है. वजह बिल्कुल साफ है कि हॉलीवुड का क्रेज लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है और बचे हुए वीकेंड के दो दिन इससे भी ज्यादा कमाई करके बॉलीवुड फिल्मों को चौंकाने वाली है.
Avengers: Infinity War- सुपर हीरोज़ को हार का एहसास दिलाने के वादे पर खरा उतरा है थानोस
बता दें कि 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपर टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' से 5 करोड़ रुपए ज्यादा कमाई की है. अब देखने वाली बात ये है क्या सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' के सामने यह बड़ी चुनौती रख दी कि आखिर साल की सबसे बड़ी फिल्म कौन होने वाली है. फिलहाल देखना होगा कि क्रेजी फैन्स इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितने और रिकॉर्ड कायम करता है. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर: