Miss Univwerse 2023: मिस यूनिवर्स 2023 का आगाज होने जा रहा है. इस बार 71वें मिस यूनिवर्स को लेकर लोगों के बीच गजब का बज बना हुआ है. वहीं इस बार का मिस यूनिवर्स पेजेंट हर मायने में खास होने वाला है. इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो मिस यूनिवर्स के इतिहास में पहसले कभी नहीं हुआ. इस बार 'मिस यूनिवर्स' में दो ट्रांस वुमेन Marina Machete और रिक्की कोले बतौर कंटेंस्टेट हिस्सा लेने वाली हैं. 


रिक्की कोले जीत चुकी हैं 'मिस नीदरलैंड 2023' का खिताब
बता दें कि रिक्की कोले ने हाल ही में 'मिस नीदरलैंड 2023' का खिताब अपने नाम किया है. नीदरलैंड के ब्रेडा की रहने वाली मॉडल रिक्की वैलेरी कोले एलजीबीटीक्यू अधिकार कार्यकर्ता हैं. वह महज 22 साल की हैं. वहीं रिक्की कोले ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 'क्वीर समुदाय के लिए आवाज और रोल मॉडल' बनने की इच्छा रखती हैं. 



Marina Machete ने भी जीता है Miss Portugal का खिताब
वहीं Marina Machete की बात करें तो इन्होंने 28 साल की उम्र में Miss Portugal का खिताब अपने नाम किया था. इस प्रतियोगिता के दौरान उन्हें सबसे कॉन्फिडेंट कंटेस्टेंट कहा जाता था. वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि था कि 'ट्रांस्जेंडर होने की वजह से मुझे कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन सौभाग्य की बात यह है कि मेरे घरवालों ने हमेशा मेरे साथ दिया.'



वहीं अगर इन दोनों कंटेस्टेंट में से कोई एक अगर मिस यूनिवर्स का खिताब जीतती हैं, तो यह इतिहास में पहली बार होगा.


ये भी पढ़ें: 141st IOC सेशन में PM Modi की स्पीच के दौरान सोती दिखीं Alia Bhatt तो हुईं ट्रोल, एक साथ नजर आए Shah Rukh-Deepika