एक्सप्लोरर
Advertisement
बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'एवेंजर्स एंडगेम' का जलवा, दो हफ्ते में कमाए इतने करोड़
Box Office Collections Of Avengers- Endgame: हॉलीवुड की फिल्म 'एवेंजर्स:एंडगेम' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है. फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है.
Box Office Collections Of Avengers- Endgame: हॉलीवुड की फिल्म 'एवेंजर्स:एंडगेम' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है. फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ग्रॉस कमाई तो ये आंकड़ा पहले ही पार कर चुकी है. फिल्म ने रिलीज के अपने दूसरे हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 402.80 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. वहीं, अगर नेट कमाई की बात करें तो फिल्म अब तक 338.35 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के अपने पहले हफ्ते में ही 260.40 करोड़ की शानदार कमाई कर ली थी. वहीं, दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 77.95 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 338.35 करोड़ की कमाई कर ली है. PICS: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का तांता, देखें कौन किस अंदाज में पहुंचा फिल्म ने इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. दो दिन में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई और तीन दिनों में फिल्म ने 150 करोड़ रुपए कमा लिए. फिल्म की कमाई यहां नहीं रुकी फिल्म ने 5 दिन में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया और रिलीज के कुल 7 दिन यानि कि पहले हफ्ते में फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए रिलीज के 10वें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. कैंसर को मात दे चुके इरफान खान ने लिखा खास मैसेज, कहा- छोटे-छोटे कदमों से बढ़ रहा हूं आगे#AvengersEndgame continues its heroic run... Has a solid Week 2, although the biz slowed down on weekdays... [Week 2] Fri 12.50 cr, Sat 18.30 cr, Sun 21.75 cr, Mon 8.25 cr, Tue 6.75 cr, Wed 5.50 cr, Thu 4.90 cr. Total: ₹ 338.35 cr Nett BOC. India biz. Gross BOC: ₹ 402.80 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 10, 2019
आपको बता दें कि भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू चार भाषा में रिलीज हुई है. रुसो ब्रदर्स ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कारलेट जोहानान जैसे कलाकार हैं. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में Gay बनेंगे आयुष्मान खुराना, रिलीज हुआ फिल्म का Teaser भारत में रिलीज से पहले ही फिल्म की 1 मिलियन टिकट एडवांस में बिक गई थी. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और अब यह एक इतिहास बन चुका है. 'एवेंजेर्स : एंडगेम्स' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है, जो 'कैप्टन मार्वल' के बाद रिलीज हुई है. कैप्टन मार्वल मार्च में रिलीज हुई थी. यह भी पढ़ें- SOTY-2 की स्क्रीनिंग में पहुंचे सारा अली खान और वरुण धवन, देखें मस्ती करते दोनों की तस्वीरें आज सिनेमाघरों में रिलीजहो रही है 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' जानिए किस फिल्म में अमिताभ बच्चन निभाएंगे खुद अपना किरदार! अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार दिखेंगे बड़े पर्दे पर, फिल्म की शूटिंग शुरू देखें वीडियो-#AvengersEndgame biz at a glance... Week 1: ₹ 260.40 cr Week 2: ₹ 77.95 cr Total: ₹ 338.35 cr Nett BOC. ATBB.#AvengersEndgame benchmarks... Crossed ₹ 50 cr: Day 1 ₹ 100 cr: Day 2 ₹ 150 cr: Day 3 ₹ 200 cr: Day 5 ₹ 250 cr: Day 7 ₹ 300 cr: Day 10 Nett BOC. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 10, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion