नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता ने जब से खुलकर अपने साथ हुए यौन शोषण या दुर्व्यवहार को लेकर आवाज उठाई है तब से सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है. कई लोग उनकी मंशा पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच अब उस दिन के दो ऐसे गवाह सामने आए हैं जिन्होंने सिलसिलेवार तरीके से बताया कि आखिर उस दिन सेट पर हुआ क्या था.


ये दोनों ही महिलाएं हैं जो उस दिन फिल्म 'हॉर्न OK प्लीज' के सेट पर मौजूद थे, इनमें एक उस फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर थी तो एक पत्रकार. पत्रकार जेनिस सेकिरा ने अपने ट्विट्स के माध्यम से उस वक्त की पूरी कहानी बताई है.

तनुश्री दत्ता ने लगाए संगीन आरोप, कहा- मुझे भीड़ से मरवाने की भी हुई थी कोशिश



उन्होंने ट्वीट किया, साल 2008 में एक रिपोर्ट होने के नाते फिल्म के सेट पर पहुंची थी. जब मैं पहुंची तो मुझे बताया गया कि शूटिंग रुकी हुई है क्योंकि एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को ऑपरेट नहीं कर रही हैं और वो बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा है. जब मैं वहां पहुंची तो मैंने देखा कि फिल्म के निर्माता, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और नाना पाटेकर किसी बारे में बात कर रहे हैं और तनुश्री दत्ता किसी बात से परेशान दिख रही हैं.




जेनिस सेकिरा ने एक और ट्वीट करते हुए बताया, हालांकि थोड़ी देर बाद शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई. कुछ शॉट्स के बाद नाना पाटेकर भी उनके साख फ्रेम में आ गए. लेकिन इसके तुरंत बाद तनुश्री सेट छोड़कर अपनी वैनिटी वैन में चली गई और खुद को उसमें लॉक कर लिया. इसके बाद कुछ लोगों ने वैनिटी वैन के गेट को पीटना शुरू किया लेकिन वो बाहर नहीं आईं. निर्माता ने सेट पर पुलिस को बुलाया और इस सब के बीच में मुझे नाना पाटेकर बस यही कहते सुनाई दिए कि वो मेरी बेटी जैसी है.

तनुश्री दत्ता के खुलासे पर अर्जुन कपूर बोले, उन्होंने जो कहा उसके लिए हिम्मत चाहिए

जेनिस ने तनुश्री के उस इल्जाम को भी सही ठहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों ने फिल्म के सेट पर हमला कर दिया था. जेनिस ने लिखा कि इस सबके बीच ही तनुश्री के माता-पिता सेट पर पहुंचे और उन्हें ले जाने लगे. इस दौरान वहां खड़े कुछ लोगों ने उनकी कार पर हमला किया और शीशे भी तोड़ दिए.


जेनिस ने बताया कि उसी दिन देर रात जब उन्होंने तनुश्री से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि तीन दिन कि रिहर्सल के बाद गणेश आचार्य ने शूटिंग वाले दिन सारे स्टेप्स चेंज कर दिए. मुझे कुछ वाहियाद डांस स्टेप्स दिए गए जो मुझे नाना पाटेकर के साथ करने के लिए कहा जा रहा था ताकि वो मुझे गलत तरीके से छू सकें.

तनुश्री दत्ता ने किया खुलासा, सेट पर निर्देशक ने कहा - कपड़े उतारो और नाचो

जेनिस के इन सिलसिलेवार तरीके से किए ट्वीट्स पर उस दौरान फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं शाइनी शेट्टी ने कहा कि इस ट्वीट थ्रेड में जो भी कहा गया है उस दिन यही हुआ था. उस वो मेरी पहले फिल्म थी जिसमें मैं बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही थी. तनुश्री तुमने उस वक्त जो किया और आज जो कर रही हो उसके लिए हमें तुम पर गर्व है.