मुंबई : फिल्म 'हीरो' की रिलीज के दो साल पूरे होने पर मंगलवार को अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने सुपरस्टार सलमान खान का शुक्रिया अदा किया. आथिया ने ट्विटर पर लिखा, "दो साल पहले, जब यह सब शुरू हुआ. आभारी, शुक्रिया और धन्य. मुझ पर विश्वास और भरोसा करने के लिए धन्यवाद सलमान सर. 'हीरो' के दो साल पूरे."
'हीरो' साल 1989 की सुभाष घई द्वारा निर्देशित इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है. इसमें जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिका में नजर आए थे.
इस फिल्म के साथ आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया ने अपने करियर की शुरुआत की थी.