मुंबई: देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही मुंबई में फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है. फिल्मों के साथ-साथ सीरियल की भी शूटिंग नहीं हो रही है. मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में तमाम फिल्मों और टीवी सीरियल्स के बड़े-बड़े सेट लगे हुए हैं लेकिन काम ठप है. इन सबके बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को फिल्म प्रोड्यूसर और ब्रॉडकास्टर्स के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.

मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से सुरक्षित जगह पर शूटिंग करने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करने का प्रपोजल तैयार करने के लिए कहा. जिसपर सरकार पहल करेगी ताकि जल्द से जल्द शूटिंग फिर से शुरू हो सके.

सांस्कृतिक विभाग को भी निर्देश
सिनेमा जगत से जुड़े लोगों से बात करने के बाद मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विभाग के अधिकारियों को इस विषय पर विचार करने का निर्देश दिया कि कैसे फिल्म सिटी में फिर से शूटिंग शुरू की जा सके. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फुलप्रूफ प्लान बनाने का निर्देश भी दिया है ताकि शूटिंग से लेकर प्रोडक्शन का काम करने के दौरान कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सके.

मुंबई भारतीय सिनेमा और मनोरंजन जगत की रीढ़ की हड्डी है. बॉलीवुड से जुड़ा सारा काम यहीं होता है जिससे लाखों की तादाद में रोजगार का सर्जन भी होता है. लॉकडाउन के बाद से सब कुछ बंद है. पेशे से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है और आगे और खराब होने की संभावना बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें-

लॉकडाउन में छूट के बाद दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 14 नए कंटेनमेंट जोन बने

एक्टिंग पर बोले अनुराग कश्यप- नफरत है लेकिन फिर भी करनी पड़ती है