एक और महिला फैन को लिप किस करते हुए Udit Narayan की वीडियो हुई वायरल, लोग बोले- 'सीरियल किसर'
Udit Narayan: उदित नारायण की एक और महिला फैन को लिप किस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद सिंगर अब खूब ट्रोल हो रहे हैं लोग तो उन्हें अब सीरियल किसर बता रहे हैं.

Udit Narayan Kissing Video Viral: उदित नारायण बॉलीवुड के फेमस सिंगर हैं. उनकी आवाज का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. उदित ने अपने अब तक के करियर में तमाम सुपरहिट गाने गाए हैं. वहीं सिंगर इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल हाल ही में उदित का एक लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को लिप किस करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर काफी हंगामा भी हुआ था. वहीं अब उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक और महिला फैन को लिप किस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उदित को 'सीरियल किसर' करार दे रहे हैं.
उदित नारायण की एक और महिला फैन को लिप किस करने की वीडियो वायरल
वायरल हो रही वीडियो में कई महिला फैंस स्टेज के पास उदित के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान सिंगर भी एक महिला फैन को पहले गाल पर किस करते हुए नजर आते हैं और फिर वे दोबारा उसके होठों पर किस करते हैं. बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें सिंगर को महिला फैंस के साथ ऐसी हरकत करते हुए पकड़ा गया है.
अब लो, एक नया ‘सीरियल KISSER’ मार्केट में आ चुका है! 😂😂
— Dr. Jyotsana (jyoti) (@DrJyotsana51400) February 7, 2025
उदित नारायण की एक वीडियो पहले ही वायरल थी, अब दूसरी भी आ चुकी है।
महिलाएं तो बस सेल्फी लेने आई थीं, मगर उदित जी के निशाने पर सिर्फ ओंठ थे! 😳😂
ये कोई साधारण KISS नहीं, बल्कि ओंठो वाली स्पेशल KISS चाहिए इन्हें! 😆🔥… pic.twitter.com/FH3D2HXDE2
उदित नारायण को बताया जा रहा 'सीरियल किसर'
वीडियो के वायरल होने के बाद उदित नारायण को काफी ट्रोल किया जा रहा है. कई नेटिजंस ने सिंगर पर निशाना साधते हुए लिखा है, लो अब नया सीरियल किसर मार्केट में आ गया है. उदित नारायण की एक वीडियो वायरल हो चुकी है और अब दूसरी वीडियो आ चुकी है, उदित नारायण के साथ महिलाएं सेल्फी ले रहीं हैं मगर उदित नारायण उनके होंठ ढूंढकर धड़ाधड़ किस करते जा रहे हैं. उदित साधारण किस नहीं करते हैं उन्हें होठों वाली किस चाहिए.”
किसिंग विवाद पर उदित ने क्या कहा था?
वहीं ईटाइम्स से बात करते हुए, उदित ने अपने किसिंग विवाद को लेकर कहा, "मेरे फैंस और मेरे बीच एक गहरा प्योप और अटूट बंधन है. आपने सो कॉल्ड वीडियो में जो देखा वह मेरे फैंस और मेरे बीच प्यार का मेनिफेस्टेशन है. वे मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं." उदित ने आगे कहा, "मंच पर जो हुआ वह कोई नई बात नहीं है, यह बात है या खुशी की बात है कि फैंस ने प्यार जताया. माइकल जैक्सन जैसे बड़े सिंगर भी फैंस को गले लगाते हैं और चूमते हैं, इसमें बड़ी बात करने वाली क्या बात है, मुझे लगता है कि यह गर्व की बात है, इस एपिसोड ने मेरे करियर को बूस्ट किया है."
ये भी पढ़ें:-Loveyapa Box Office Collection Day 1:‘लवयापा’ की ठंडी हुई शुरुआत, खुशी-जुनैद की फिल्म पहले दिन बस इतनी कर पाई कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
