बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण को हार्ट अटैक आने की खबरें ट्रेंड कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी खबरों ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है.परेशान फैंस अपने सिंगर के सेहत का हाल जानने के लिए परेशान हैं. चुकी इन दिनों हार्ट अटैक की कुछ ज्यादा ही खबरें आ रही हैं ऐसे में फैंस का हैरान परेशान होना तो बनता है. तो आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी खबरों में कितनी सच्चाई है.
बिलकुल ठीक हैं उदित नारायण
उदित नारायण को हार्ट अटैक आने की खबर बिलकुल गलत है. सिंगर बिलकुल ठीक हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. उदित के मैनेजर ने हार्ट अटैक की खबरों को खंडन करते हुए बताया कि उदित बिलकुल ठीक हैं. उन्हें कोई हर्ट अटैक नहीं आया है. पता नहीं कैसे और कहां से सोशल मीडिया पर ये खबर चल रही है. लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं. ट्विटर पर वायरल मैसेज देख उदित जी भी परेशान हैं. कल मैंने भी उनसे बात की.
नेपाल से शुरू हुई अफवाह
मैनेजर ने आगे बताया कि हमें लग रहा है कि ये अफवाह नेपाल से शुरू हुई है क्योंकि जिस नंबर से मैसेज फैलना शुरू हुआ है वो नेपाल का ही कोड है. ये सब देखकर उदित जी भी काफी चिंतित हैं कि आखिर कौन है और क्यों ऐसी अफवाहें फैला रहा है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ घंटे पहले उदित नारायण के हार्ट अटैक की खबरें आईं. हालांकि उदित नारायण को लेकर ऐसी अफवाह क्यों और किसने फैलाई इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन हां, उदित नारायण के सकुशल होने की जानकारी पाकर फैंस काफी खुश है.
ये भी पढ़ें:
KBC 14: लेडीज टेलर ने संविधान से जुड़े इस आसान सवाल पर छोड़ा गेम, 50 लाख रुपये जीतने से चूके