लाइव शो के दौरान उदित नारायण ने फीमेल फैन के होठों पर कर दिया Kiss, वीडियो वायरल होते ही मच गया बवाल
Udit Narayan: उदित नारायण के लाइव शो के दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर हंगामा मचा हुआ है. वीडियो में उदित एक फीमेल फैन के लिप्स पर किस करते दिख रहे हैं.

Udit Narayan Troll: उदित नारायण बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर हैं. उनकी आवाज के फैंस दीवाने हैं. उदित ने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट गाने गाए हैं. वहीं हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिगंर ने एक महिला फैन के साथ ऐसी हरकत कर दी कि अब उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
लाइव शो में उदित ने किया फीमेल फैन के लिप पर किस
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान उनकी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आ गई. तभी एक महिला फैन ने पीछे मुड़कर उनके गाल पर किस कर लिया. इसके बाद सिंगर ने भी महिला के होठों पर किस कर दिया. इसके बाद एक और फीमेल फैन उदित के पास सेल्फी लेने पहुंचीं तो सिंगर ने उसके गालों पर भी किस कर दिया. अब उदित नारायण के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान फीमेल फैंस को किस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
WTF! what is Udit Narayan doing 😱 pic.twitter.com/Rw0azu72uY
— Abhishek (@vicharabhio) January 31, 2025
Udit narayan, tham jao sir. 😭😭 pic.twitter.com/AtIYhYt6ZX
— Prayag (@theprayagtiwari) January 31, 2025
ट्रोल हो रहे उदित नारायण
वहीं उदित नारायण के लाइव शो के दौरान महिला फैंस को किस करने की वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है. उन्हें सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल किया जा रहा है. एक ने लिखा, " भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे." एक और ने लिखा, 'ठरकी' तो दूसरे ने लिखा " इनके भी डिवोर्स की खबर अब जल्द ही आने वाली है." वहीं एक अन्य ने लिखा, " आदित्य अपने पापा को संभाल"
उदित नारायण ने मामले पर क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले पर अब उदित नारायण ने चुप्पी तोड़ी है. उदित ने एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, “ फैंस इतने दीवाने होते हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं हैं. हम डिसेंट लोह हैं. कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इस तरह अपना प्यार दिखाते हैं. उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत लोग थे और हमारे बॉडीगार्ड भी वहां थे. लेकिन फैंस सोचते हैं कि उन्हें मिलने का चांस मिल रहा है. इसलिए कुछ हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं कुछ हाथ पर किस करते हैं. ये सब दीवानगी होती है. उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

