एक्सप्लोरर
उदित नारायण ने किया बेटे का बचाव, बोले- 'बचपन से ही काफी अच्छा रहा है आदित्य'

मुंबई: मशहूर गायक उदित नारायण ने अपने बेटे आदित्य नारायण के इंडिगो एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारी के साथ विवाद के मामले में चुप्पी तोड़ी है. उदित नारारण ने इस मामले में अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि उनका बेटा बचपन से ही काफी अच्छा रहा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य ने भी सुरक्षा अधिकारी से माफी मांग ली है.
आदित्य नारायण ने एयरलाइन अधिकारी को दी धमकी, 'मुंबई पहुंच, तुझे देख लूंगा'
उदित ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा “ मैं नहीं जानता कि दरअसल वहां क्या हुआ था क्योंकि मैं वहां नहीं था. मैंने वो वीडियो देखा है जो वायरल हो रहा है. मैं इस बारे में क्या कहूं मेरे तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है. मुझे लगता है कि इस बारे में आपको आदित्य से ही बात करनी चाहिए.”
हालांकि, उदित ने आगे बेटे के बचाव में अपनी सफाई देते हुए कहा, "एयरलाइन की तरफ से तो कुछ भी नहीं आया है. आया होता तो पता चलता. अब पता नहीं किसने वो वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मेरी इस बारे में आदित्य से कोई बात नहीं हुई है."
गौरतलब है कि बीते दिनों आदित्य नारायण की इंडिगो एयरलाइन के एक सुरक्षा गार्ड के साथ भिड़ंत हो गई थी और उन्होंने उसे धमकी देते हुए कहा था, ''अगर मैंने तुम्हारा अंडरवियर न उतरवा लिया तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion