बिल्डिंग में लगी आग में बाल-बाल बचे उदित नारायण, सिंगर बोले- आपका आशीर्वाद था कि आपका सिंगर बच गया
Udit Narayan News: उदित नारायण की बिल्डिंग में आग लग गई थी. अब सिंगर ने बताया कि वो ठीक हैं. उदित ने उस डरावनी घटना की डिटेल बताई.
Udit Narayan News: सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में हाल ही में आग लग गई थी. उदित नारायण ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है और फैंस का दुआओं के लिए आभार जताया है. उदित नारायण ने इस भयानक हादसे की डिटेल्स भी शेयर की हैं.
विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आग उनके अपार्टमेंट कॉम्पलैक्स की दूसरी विंग में लगी थी. हम सभी लोगों को 6 जनवरी की रात को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया था.
आग की वजह से घबरा गए थे उदित नारायण
उदित नारायण ने कहा, 'हम लोग घबरा गए कि अब क्या होगा. लिफ्ट भी बंद थी तो बहुत मुश्किल से हम उतरे.' उदित ने कहा- 'आपका आशीर्वाद था कि आपका सिंगर भी बच गया.'
बता दें कि उदित नारायण 11वीं मंजिल पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि आग की वजह से अंधेरा हो गया था और धुआं भर गया था. इसी वजह से 108 साल के बुजुर्ग नीचे उतारना भी बहुत मुश्किल था. लेकिन 3-4 लोगों ने ये काम 30 मिनट में किया.
उदित नारायण ने बताया कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. इस आग में उनके पड़ोसी 75 साल के राहुल मिश्रा की जान चली गई, जो बिल्डिंग में दूसरी विंग की 11वीं मंजिल पर रहते थे. बुजुर्ग व्यक्ति को मिश्रा को कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वो बच नहीं पाए. वहीं, इस खतरनाक घटना में एक और व्यक्ति घायल हो गया.
उदित नारायण की बात करें तो वो 90 के दशक के पॉपुलर सिंगर हैं. उन्होंने बेहतरीन रोमांटिक गाने गाए हैं. अलका याज्ञनिक संग उनकी सिंगिंग जोड़ी खूब जमी थी. अब उन्हें कई रियलिटी शोज में गेस्ट के तौर पर देखा जाता है. यहां वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- तलाक और अफेयर की खबरों पर पहली बार बोलीं धनश्री वर्मा, कहा- 'नफरत फैलाने वालों ने मेरा कैरेक्टर खराब किया'