Ulajh Box Office Collection Day 1: जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. 2018 में धड़क से डेब्यू करते हुए, बॉलीवुड डीवा ने इंडस्ट्री में छह साल पूरे कर लिए हैं.  जाह्नवी की हाल ही में राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही को काफी पसंद किया गया था. वहीं अब एक्ट्रेस की ‘उलझ’ सिनमाघरों में इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है?


पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है ‘उलझ’? 
जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'उलझ' 2 अगस्त, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का एक्ट्रेस खूब प्रमोशन कर रही हैं. वहीं अपने शानदार ट्रेलर और शानदार स्टारकास्ट की बदौलत फिल्म ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर हाईप क्रिएट कर दिया है. हालांकि, इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करेगr. वहीं फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक मेकj और बिजनेस एक्सपर्ट  गिरीश जौहर ने ‘उलझ’ के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर भविष्यवाणी की है.


उन्होंने कहा, "उलझ एक हार्डकोर कमर्शियल एंटरटेनर नहीं है, यह मेट्रो दर्शकों के लिए एक अर्बन थ्रिलर है. टारगेट ऑडियंस ने फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया है, लेकिन फिर भी काफी हद तक फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करेगा. फिल्म एक अच्छी टीम से आ रही है, लेकिन रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ अच्छा होना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "उलझ बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1-2 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ के बेस पर, ये ऊपर या नीचे जा सकती है.”


जाह्नवी कपूर की थर्ड हाईएस्ट ओपनर बन सकती है उलझ’
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ के 1 से 2 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही है ऐसे में ये फिल्म एक्ट्रेस की थर्ड हाईएस्ट ओपनर बन सकती है. एक्ट्रेस की टॉप ओपनिंग डे फिल्में ये हैं.



  • धड़क- 8.75 करोड़ रुपये

  • मिस्टर एंड मिसेज माही- 6.75 करोड़ रुपये

  • रूही- 2.73 करोड़ रुपये

  • मिली- 40 लाख रुपये


'औरों में कहां दम था' से होगा उलझ’ का क्लैश
‘उलझ’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और मियांग चांग ने अहम रोल प्ले किया है. इसी के साथ बता दें कि ‘उलझ’ का क्लैश अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'औरों में कहां दम था' से हो रहा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती हैं.


यह भी पढ़ें: ओटीटी पर अकेले नहीं देख पाएंगे ये हॉरर फिल्में, लड़खड़ाने लगेगी जुबान और खड़े हो जाएंगे रोंगटे