Ulajh Box Office Collection Day 12: जाह्नवी कपूर की इस साल मिस्टर एंड मिसेज माही के बाद ‘उलझ’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से थिएटर्स में ऑडियंस के लिए तरस रही है. ‘उलझ’ के बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरे हाल हैं. फिल्म वेंटिलेटर पर पहुंच चुकी है और कभी भी दम तोड़ सकती है. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं जाह्नवी कपूर की सस्पेंस थ्रिलर ने रिलीज के 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘उलझ’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी की कमाई?
सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘उलझ’ का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरस रही है लेकिन इसे थिएटर्स में ऑडियंस नसीब नहीं हो रही है. इसी के साथ ‘उलझ’ की बॉक्स ऑफिस पर लुटिया पूरी तरह डूब चुकी है. फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और अब ये पाई-पाई के लिए मोहताज नजर आ रही है.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘उलझ’ ने 1.15 करोड़ से शुरुआत की थी औरर इसके पहले हफ्ते की कमाई 7.2 करोड़ रुपये रही. वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे इसने जहां 35 लाख की कमाई की तो दूसरे शनिवार इसने 55 लाख और दूसरे रविवार 60 लाख का कलेक्शन किया. फिल्म ने दूसरे सोमवार सिर्फ 13 लाख कमाए. वहीं अब ‘उलझ’ की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘उलझ’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 11 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘उलझ’ का 12 दिनों का कुल कारोबार अब 8.94 करोड़ रुपये हो गया है.
‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर गिन रही अंतिम सांसें
‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो चुकी हैं. फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और इसके लिए चंद लाख रुपये कमाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे हालात में अब ‘उलझ’ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल लग रहा है. वहीं इस 14 अगस्त को सिनेमाघरों में स्त्री 2 और 15 अगस्त को खेल खेल में के साथ जॉन अब्राहम की वेदा भी रिलीज हो रही है. इन तीनों फिल्मों का मुकाबला करना ‘उलझ’ के बस की बात तो नहीं है. ऐसे में यही कह सकते हैं कि ‘उलझ’ अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी अंतिम सांसे गिन रही है और ये बस दम तोड़ने ही वाली है.
ये भी पढ़ें: Elli AvrRam ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं ऐसी-ऐसी तस्वीरें, नेटिजन्स बोले- 'इंटरनेट क्रैश हो जाएगा'