Ulajh Box Office Collection Day 2: जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी कुछ खास कमाल करते हुए नजर नहीं आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन भारत में कुल 2.85 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया. बता दें कि उलझ का डायरेक्शन सुधांशु सरिया ने किया है. इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा गुलशन देवैया लीड रोल में हैं. 


क्या है दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन महज 1.7 करोड़ रुपये की कमाई की. पहले दिन की कमाई 1.15 करोड़ रुपये थे. पहले दिन के मुकाबले कमाई में थोड़ा इजाफा जरूर है पर ये आंकड़ा इतना भी बड़ा नहीं है जिससे बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी उम्मीद जग सके. अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म संडे को कितनी कमाई करती है और उसी हिसाब से आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई की रफ्तार भी तय होगी. 


शनिवार को उलझ ने ओवरऑल 19.11 प्रतिशत हिंदी ऑकेपेंसी ली. मॉर्निंग शो 8.64 प्रतिशत रहे, ऑफ्टरनू शो 18.2 प्रतिश और इवनिंग शो में 21.33 वहीं नाइट शो 28.45 प्रतिशत रहे. 


क्या है उलझ की कहानी?
उलझ में जाह्नवी कपूर इंडियन फॉरेन सर्विस की ऑफिसर सुहाना का किरदार निभा रही हैं. वह सबसे यंगेस्ट डेपुटेड हाई कमिश्नर हैं. उनके कलीग ने उनपर नेपोटिजम प्रोडक्ट का टैग लगा रखा है. उनके ऊपर सभी को डाउट रहता है और इसी दौरान उन्हें लंदन एंबेसी में एक चैलेंजिंग मिशन मिलता है. उलझ में आदिल हुसैन, रोशन मैथ्यू और मियांग चांग भी हैं. फिल्म को विनीत जैन और अमृता पांडे ने जंगली पिक्चर्स बैनर तले प्रोड्यूस किया है. 


लोगों को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है, फैंस ने जाह्नवी कपूर की एक्टिंग को उलझाऊ बताया है. जाह्नवी कपूर इस रोल में हैं जहां उनके परिवार में पहले से ही कई डिप्लोमैट्स रहते हैं. यहां नेपोटिज्म का एंगल भी उठाया गया है. लेकिन फिल्म आगे जाकर पाकिस्तान और देश को बचाने की कहानी से जुड़ जाती है जो इसे कुछ नई दिशा में नहीं ले जा पाती. हालांकि, लोगों को गुलशन देवैया की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है.


ये भी पढ़ें- जब ऑनस्क्रीन 'देवर' से ही दिल लगा बैठी थी टीवी की ये हसीना, सेट पर हुआ प्यार, महीनों तक नहीं लगने दी किसी को खबर