Ulajh Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फुस्स हुई जाह्नवी की 'उलझ', चौथे दिन ही लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई
Ulajh Box Office Collection Day 4: जाह्नवी कपूर 'उलझ' की बॉक्स ऑफिस पर हालत टाइट है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और ये 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है.
![Ulajh Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फुस्स हुई जाह्नवी की 'उलझ', चौथे दिन ही लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई Ulajh Box Office Collection Day 4 Janhvi Kapoor Film Fourth Day Monday Collection net in India Ulajh Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फुस्स हुई जाह्नवी की 'उलझ', चौथे दिन ही लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/f10619f88b9e7c7e8b59c6b22a247a521722853023880209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ulajh Box Office Collection Day 4: जाह्नवी कपूर ने इस साल की शुरुआत में राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में अपने अभिनय से लाखों दिल जीते लिए थे. अब एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'उलझ' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि ये सस्पेंस थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक परफॉर्म कर रही है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ऑडियंस के लिए तरस रही है. इसी के साथ फिल्म कमाई भी नही कर पा रही है. चलिए यहां जानते हैं 'उलझ' ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
'उलझ' ने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?
सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित स्पाई थ्रिलर 'उलझ' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की रिलीज से पहले काफी चर्चा थी, लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और इसे निगेटिव रिव्यू मिला है. उम्मीद थी कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी लेकिन 'उलझ' का ओपनिंग वीकेंड भी निराशाजनक ही रहा. इसी के साथ ये फिल्म कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है.
'उलझ' के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ कमाए जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'उलझ' ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को 60 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ 'उलझ' का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 5.50 करोड़ रुपये हो गया है.
'उलझ' का चार दिन में ही निकला दम
'उलझ' का बॉक्स ऑफिस पर 'औरों में कहां दम था' के साथ क्लैश हुआ था. अजय देवगन स्टारर फिल्म जाह्नवी की फिल्म से कमाई के मामले में जरूर थोड़ा आगे है लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो चुकी हैं. 'उलझ' को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और ये 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. वहीं फिल्म की रफ्तार देखते हुए इसके जल्द ही बॉक्स ऑफिस से हटने के चांसेस लग रहे हैं. ऐसे में जाह्नवी की ये फिल्म इस साल की फ्लॉप हुई फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.
बता दें, 'उलझ' सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित फिल्म है और इसमें गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग ने अहम रोल निभाया है. फिल्म की कहानी एक युवा आईएफएस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या के एक्स बॉयफ्रेंड की दीवानी थीं ननद श्वेता बच्चन, खुद किया था क्रश का खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)