UMANG 2020: प्रियंका चोपड़ा, उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सारा अली खान समेत इन सितारों ने की शिरकत
मुंबई पुलिस के सालाना जलसे उमंग में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे हैं. उमंग 2020 के कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा, उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सारा अली खान जैसे कई सितारे शामिस हुए. इन तमाम सितारों की मौजूदगी से इस कार्यक्रम में चार चांद लग गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडायना पेंटी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सिद्धांत चतुर्वेदी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सारा अली खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सिद्धार्थ मल्होत्रा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
प्रियंका चोपड़ा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रानी मुखर्जी.(तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान अपनी बेटी और बेटे के साथ गोविंदा भी नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रकुल प्रीत. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेता रितेश देशमुख भी उमंग में ट्रेडिशनल लिबास में पहुंचे. उन्होंने कुर्ता और पायजामा पहना हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान वरुण धवन भी रेड कार्पेरट पर नज़र आए. वरुण अपनी अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' जल्द रिलीज़ होने वाली है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर बेहद खूबसूरत अंदाज़ में पहुंचीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेता कार्तिक आर्यन भी इस समारोह में खास अंदाज़ में पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर भी इस समारो में पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेता राजकुमार राव ट्रेडिशनल लिबास में दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में 'पति पत्नी और वो' में नज़र आईं भूमि पेडनेकर भी इस समारोह का हिस्सा बनीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेता अर्जुन कपूर इस दौरान काले चश्में और सूट बूट में नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस कार्यक्रम में अपने ज़माने की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लों भी पहुंचीं. इस दौरान वो खूबसूरत साड़ी में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -